UP समाचार न्यूज /रिपोर्ट आकाश सक्सेना /खबर बदायूं उत्तर प्रदेश...
संक्षेप..
फर्जी नंबर प्लेट लगी पिकअप से 100 पेटी अवैध शराब बरामद, चार गिरफ्तार,एक्सप्रेस-वे चेकिंग में हुआ बड़ा खुलासा, THAR छोड़ फरार हुए तस्कर,25 कार्टन अवैध शराब पिकअप से पुलिस चेकिंग में पकड़ी गई, थाना इस्लामनगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले
गंगा एक्सप्रेस-वे हाईवे क्रॉसिंग अंडरपास, चंदौसी रोड पर चेकिंग के दौरान बैरियर पर रोके जाने पर यह कार्रवाई की गई सभी कार्टन पर हिमालय ड्रग कंपनी का लेबल लगा बताया गया है।...
![]() |
| Advertisment |
यूपी समाचार न्यूज बदायूं। थाना इस्लामनगर पुलिस ने सघन चेकिंग के दौरान फर्जी नंबर प्लेट लगी टाटा पिकअप से अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर 25 कार्टन (100 पेटी) अवैध शराब बरामद की है, जिसमें कुल 4800 पव्वे शामिल हैं। सभी कार्टन पर हिमालय ड्रग कंपनी का लेबल लगा बताया गया है।
![]() |
| Advertisment |
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में गंगा एक्सप्रेस-वे हाईवे क्रॉसिंग अंडरपास, चंदौसी रोड पर चेकिंग के दौरान यह कार्रवाई की गई। बैरियर पर रोके जाने पर एक थार गाड़ी टक्कर मारकर भाग निकली, जबकि टाटा पिकअप को पकड़ लिया गया। पिकअप सवार सुमित वर्मा, गुड्डू, पारुल और मनीश शर्मा को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
![]() |
| Advertisment |
पुलिस ने टाटा पिकअप को सीज कर दिया है, जबकि फरार थार गाड़ी को बाद में बिसौली से लावारिस हालत में बरामद कर लिया गया। आरोपियों की निशानदेही पर वाहन स्वामी सुनील कुमार व एक अन्य अज्ञात की तलाश की जा रही है। मामले में आबकारी अधिनियम व बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई जारी है।
![]() |
| Advertisment |
Tags
क्राइम -अपराध




