लखनऊ। 13 सितंबर को एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ में संगठन 2024 खेल कूद के शुभारंभ पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत IAS अधिकारी दिनेश कुमार सिंह रहे। एमिटी यूनिवर्सिटी की स्थापना 2005 में विधानसभा से पारित अधिनियम के अंतर्गत डॉक्टर अशोक चौहान द्वारा की गई थी ।
अब इसकी देश में 11 और विदेशों में 13 कैंपस है लगभग डेढ़ लाख बच्चे उच्च कोटि की शिक्षा शिक्षा पा रहे हैं। एमिटी यूनिवर्सिटी पहली प्राइवेट यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश की है। शिक्षा के क्षेत्र में डॉक्टर अशोक चौहान एमिटी विश्वविद्यालय के मालिक और डॉक्टर स्वर्गीय जगदीश गांधी सिटी मोंटेसरी स्कूल के संस्थापक इनका बहुत बड़ा योगदान उत्तर प्रदेश की शिक्षा को आगे बढ़ाने में रहा है ।इनके विद्यालयों के कारण बच्चों को अपनी शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा होती है।
अगर यह दोनों संस्थान ना होते तो इनमें पढ़ रहे ढाई लाख बच्चे कहां शिक्षा प्राप्त करते यह सोच करके आप इनकी योगदान को अपने आप सराहेंगे । इसलिए दोनों का मुख्य अतिथि दिनेश कुमार सिंह ने कहा मैं नमन करता हूँ।
उनके संकल्पना को नमन करता हूं। और उनकी उपलब्धियां को भी नमन करता हूं ।और इनका जो समाज में शिक्षा के प्रति योगदान रहा है उसको भी नमन करता हूं ।
उन्होंने कहा कि उनके इस योगदान का लाभ आज समाज उठा रहा है । एमिटी यूनिवर्सिटी के प्रो वाइस चांसलर वशिष्ठ जी, लॉ डिपार्टमेंट के हेड डॉक्टर जयप्रकाश यादव जी व अन्य सभी प्रोफेसरगण का स्वागत सम्मान करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, आभार।
संगठन 2024 खेलकूद प्रतियोगिता जो एक माह चलेगी, इसका समापन नोएडा कैंपस में अगली माह 24 अक्टूबर को होगा।सभी बच्चों को बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं।
Advertisement..
Tags
Sports