लखीमपुर में BJP विधायक योगेश वर्मा को सरेआम वकील ने मारा थप्पड़ पुलिस बनी तमाशबीन देखें वीडियो !

 रिपोर्ट आकाश सक्सेना / यूपी समाचार न्यूज़ //खबर लखीमपुर उत्तर प्रदेश 







लखीमपुर: बीजेपी विधायक योगेश वर्मा की वकील से हुई कहासुनी, दर्जनों पुलिसकर्मियों के सामने विधायक को जड़ा तमाचा

Advertisement...




लखीमपुर। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में बीजेपी विधायक योगेश वर्मा के साथ सरेआम मारपीट हुई। दर्जनों पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में बार संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने विधायक को तमाचा जड़ दिया। इस घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।



इस घटना के पीछे अर्बन कॉपरेटिव बैंक चुनाव को लेकर विधायक और बार संघ अध्यक्ष के बीच कहासुनी का कारण बताया जा रहा है। विधायक योगेश वर्मा ने कहा कि उनके साथ अभद्रता की गई और अवधेश सिंह ने उनके गिरेबान पर हाथ डाला।

Post a Comment

Previous Post Next Post