लखनऊ समाचार : IAS को बनाया SIT नें जांच में आरोपी,विभाग से मांगी बयान दर्ज के लिए अनुमति ED की भी जांच..

UP समाचार न्यूज /रिपोर्ट संजय निगम एवं आकाश सक्सेना /खबर लखनऊ यूपी...



संक्षेप..

एसएईएल सोलर पावर कंपनी के प्रोजेक्ट की मंजूरी के नाम पर घूस मांगने के मामले में एसआईटी को जांच में मिले साक्ष्य, निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश बने आरोपी एस आई टी नें नियुक्ति विभाग से मांगी अनुमति ED की भी जांच..


यूपी समाचार न्यूज लखनऊ। एसएईएल सोलर पावर कंपनी के प्रोजेक्ट की मंजूरी के नाम पर घूस मांगने के मामले में एसआईटी ने बड़ा कदम उठाया है। जांच में मिले साक्ष्यों और बयानों के आधार पर तत्कालीन इन्वेस्ट यूपी के सीईओ, निलंबित आईएएस अभिषेक प्रकाश को केस में आरोपी बनाया गया है। उनके बयान दर्ज करने के लिए एसआईटी ने नियुक्ति विभाग से अनुमति मांगी है।



यह मामला 20 मार्च 2025 को सामने आया था, जब कंपनी प्रतिनिधि विश्वजीत दास ने गोमतीनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। आरोप था कि यूपी में सोलर सेल और सौर ऊर्जा उपकरणों के प्रोजेक्ट के लिए इन्वेस्ट यूपी में आवेदन के बाद एक व्यक्ति निकांत जैन के जरिए 5% रिश्वत की मांग की गई। रिश्वत से इनकार करने पर फाइल रोक दी गई। प्रकरण सामने आने पर मुख्यमंत्री के निर्देश पर अभिषेक प्रकाश को निलंबित किया गया था, जबकि निकांत जैन को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।


मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी में एएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी, एसीपी विनय द्विवेदी और इंस्पेक्टर आलोक राव शामिल रहे। जांच में वरिष्ठ अधिकारी के तौर पर अभिषेक प्रकाश की भूमिका सामने आई। सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में निकांत जैन ने भी उनका नाम लिया और दोनों के संपर्क से जुड़े साक्ष्य मिले। इसी आधार पर उन्हें आरोपी बनाया गया है। उनके खिलाफ विजिलेंस जांच भी जारी है।


एसआईटी निकांत जैन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है और ईडी भी जांच कर रही है। इस बीच वादी द्वारा कोर्ट में दिए गए शपथ पत्र में आरोपों को गलत बताए जाने से मामले में दबाव की आशंका भी जताई जा रही है, हालांकि विवेचना अंतिम चरण में है।







Post a Comment

Previous Post Next Post