UP समाचार न्यूज/रिपोर्ट संजय निगम एवं आकाश सक्सेना /खबर लखनऊ उत्तर प्रदेश
संक्षेप...
नगर विकास से सहकारिता तक : अजय कुमार शुक्ला को मिली प्रमुख सचिव सहकारिता क़ी नई जिम्मेदारी शासन का आदेश जारी, वहीं नई जिम्मेदारी संभालते ही अजय कुमार शुक्ला विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर कार्ययोजना तय कर सकते हैं..
यूपी समाचार न्यूज लखनऊ।उत्तर प्रदेश शासन ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अजय कुमार शुक्ला को नई जिम्मेदारी सौंपी है। शासनादेश के अनुसार, वर्तमान में नगर विकास विभाग में सचिव पद पर कार्यरत अजय कुमार शुक्ला को अब सहकारिता विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। इस संबंध में नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं।
शासन के सूत्रों के अनुसार, सहकारिता क्षेत्र में तेजी से सुधार, योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और विभागीय कार्यों में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से यह नियुक्ति की गई है। अजय कुमार शुक्ला को प्रशासनिक अनुभव के साथ-साथ नीतिगत निर्णयों के कुशल क्रियान्वयन के लिए जाना जाता है। नगर विकास विभाग में रहते हुए उन्होंने शहरी विकास परियोजनाओं, नगरीय सेवाओं के सुदृढ़ीकरण और योजनाओं की निगरानी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
बताया जा रहा है कि सहकारिता विभाग में किसानों, दुग्ध संघों, सहकारी समितियों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था से जुड़े कार्यक्रमों को गति देने पर विशेष फोकस रहेगा। नई जिम्मेदारी संभालते ही अजय कुमार शुक्ला विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर कार्ययोजना तय कर सकते हैं। शासन स्तर पर इस बदलाव को सहकारिता क्षेत्र के लिए अहम माना जा रहा है, जिससे विभागीय योजनाओं को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।
