UP समाचार न्यूज / रिपोर्ट आकाश सक्सेना / खबर बदायूं यूपी..
![]() |
| अवैध खनन करने वाले वाहनों पर क़ी गई विभाग द्वारा कार्रवाई.. |
संक्षेप..
बीते दो दिनों पूर्व से जिले क़ी खनन विभाग क़ी टीम नें जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में छापेमारी कर खनन माफियाओं पर शिकंजा कसा है, ये कार्रवाई कादर चौक, बिसौली थाना क्षेत्र के इलाकों में हुई है जहां जेसीबी मशीन लोडर डंपर समेत अन्य वाहन पकड़ थानों में सीज कर आगे क़ी कार्रवाई क़ी जा रही है...
![]() |
| Advertisment |
यूपी समाचार न्यूज बदायूं। जिले में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने एक बार फिर सख्ती दिखाते हुए बड़ा अभियान चलाया है। जिला खान अधिकारी गुलशन कुमार के निर्देश पर खनन विभाग की टीम ने बीती दो रातों में विभिन्न थाना क्षेत्रों में गोपनीय सूचना के आधार पर छापेमारी की। इस दौरान बिना अनुमति मिट्टी का परिवहन कर रहे कई वाहनों को मौके पर पकड़कर संबंधित थानों में सीज कराया गया।
![]() |
| Advertisment |
कार्रवाई के दौरान थाना कादरचौक क्षेत्र के ग्राम गौरमई में एक जेसीबी मशीन और तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली अवैध खनन करते हुए पकड़ी गईं। वहीं थाना बिसौली क्षेत्र के ग्राम पाठकपुर में एक लोडर मशीन, थाना बिसौली में ही एक डंपर तथा थाना सहसवान क्षेत्र में एक ट्रक को पकड़ा गया। जांच में पाया गया कि क्षेत्र में कुल तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली मिट्टी से भरी हुई थीं, जिन्हें तत्काल कब्जे में ले लिया गया। मौके पर वाहन चालकों से खनन संबंधी अभिलेख मांगे गए, लेकिन कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
![]() |
| Advertisment |
खनन कार्यालय की ओर से बताया गया कि सभी पकड़े गए वाहन स्वामियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वहीं सूत्रों के अनुसार, बताया गया कि सोमवार को खनन कार्यालय के आसपास अपने आप को छेत्रिय पत्रकार बताने वाला एक व्यक्ति पूरे दिन कार्यालय के इर्द गिर्द सक्रिय रहा और पकड़े गए वाहनों को छुड़ाने का प्रयास करता रहा। हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर अवैध खनन से जुड़े कई वीडियो वायरल होने के बाद विभाग ने निगरानी और कार्रवाई और तेज कर दी है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।



