बदायूं समाचार : अतिक्रमण हटाओ अभियान के विरोध में व्यापारी सड़कों पर, न. पा. का अभियान स्थगित जब्त सामान होगा वापस..

UP समाचार न्यूज /रिपोर्ट आकाश सक्सेना/खबर बदायूं यूपी /

बदायूं शास्त्री चौक पर धरना देते व्यापारी एवं नगर पालिका के खिलाफ अतिक्रमण हटाओ अभियान पर नारे लगाते व्यापारी..


संक्षेप..

अतिक्रमण हटाओ अभियान के विरोध में व्यापारी सड़कों पर, न. पा. का अभियान स्थगित जब्त सामान होगा वापस शास्त्री चौक पर हुआ था धरना मौके पर पहुंचे नगर पालिका ई.ओ एवं शहर कोतवाली इंस्पेक्टर ...

Advertisment

यूपी समाचार न्यूज बदायूं।नगर पालिका परिषद बदायूं द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के विरोध में सोमवार को शास्त्री चौक पर व्यापारियों का आक्रोश फूट पड़ा। राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन एवं ऑल इंडिया ज्वेलर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष जितेंद्र महाजन के नेतृत्व में दर्जनों व्यापारियों ने धरना-प्रदर्शन कर नगर पालिका प्रशासन पर मनमानी कार्रवाई का आरोप लगाया।

Advertisment


व्यापारियों का कहना था कि बिना किसी पूर्व सूचना, व्यापारी बैठक और व्यापार मंडल को विश्वास में लिए बिना बाजार में तोड़फोड़ की गई, जिससे व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है। संगठन के आह्वान पर पहले व्यापारियों की बैठक हुई, इसके बाद सभी शास्त्री चौक पहुंचे और नगर पालिका के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क पर बैठ गए।





सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह और इंस्पेक्टर क्राइम अशोक कुमार सिंह की मौजूदगी में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को मौके पर बुलाया गया। व्यापारियों ने उनके समक्ष समस्याएं और सुझाव रखे। अधिशासी अधिकारी ने अभियान के दौरान हटाए गए लोहे की स्लैब, शटर, चबूतरे व अन्यसामान सोमवार तक वापस करने का आश्वासन दिया। साथ हीव्यापारी हित में अतिक्रमण अभियान स्थगित करने और प्रतिमाहव्यापार मंडल के साथ बैठक करने की घोषणा की।

Advertisment

इसके बाद जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया, जिस पर संतुष्ट होकर व्यापारियों ने धरना समाप्त कर दिया। धरना-प्रदर्शन में बड़ी संख्या में व्यापारी व व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post