बदायूं समाचार : जिले में एक सप्ताह में दूसरी सरकारी कर्मचारी की हार्ट अटैक से मौत विभाग में शोक क़ी लहर

UP समाचार न्यूज / रिपोर्ट आकाश सक्सेना /खबर सहसवान बदायूं यूपी..



संक्षेप..

वन विभाग के एसडीओ अशोक कुमार त्यागी का हृदय गति रुकने से निधन, महकमे में शोक इससे पूर्व ही अभी एक हफ्ताह भी नहीं बीता है पुलिस विभाग में दरोगा कुंवरपाल क़ी भी हार्ट अटैक से मौत हुई थी वे उझानी कोतवाली में तैनात थे...

Advertisment


यूपी समाचार न्यूज बदायूं। जनपद में एक बार फिर सरकारी महकमे से जुड़ी दुखद खबर सामने आई है। वन विभाग में तैनात एसडीओ अशोक कुमार त्यागी (59) का शनिवार को हृदय गति रुकने से निधन हो गया। उनके आकस्मिक निधन से वन विभाग सहित पूरे प्रशासनिक महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार अशोक कुमार त्यागी सहसवान स्थित सामाजिक वानिकी क्षेत्र कार्यालय में तैनात थे और वहीं के सरकारी आवास में निवास कर रहे थे। शनिवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान लाया गया, जहां चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रशांत त्यागी ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Advertisment


 त्यागी मूल रूप से जनपद हापुड़ के निवासी थे। वे बीते दो वर्षों से सामाजिक वानिकी क्षेत्र कार्यालय सहसवान में उप वन क्षेत्राधिकारी के पद पर तैनात थे। शासन द्वारा नवंबर माह में उन्हें पदोन्नति देते हुए एसडीओ बनाया गया था, लेकिन जनपद मुख्यालय में तैनाती न मिलने के कारण वह सहसवान स्थित कार्यालय आवास में ही रह रहे थे।

Advertisment


गौरतलब है कि इससे पहले भी बीते दिनों उझानी कोतवाली में तैनात दरोगा कुंवरपाल की बदायूं में एक युवती का पोस्टमार्टम कराने के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। उस घटना को अभी एक सप्ताह भी नहीं बीता था कि अब वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के निधन की खबर सामने आई है।

Advertisment


एसडीओ अशोक कुमार त्यागी के निधन की सूचना मिलते ही सामाजिक वानिकी कार्यालय के कर्मचारियों व अधिकारियों में शोक व्याप्त हो गया। सहकर्मियों ने उन्हें एक कर्तव्यनिष्ठ, सरल स्वभाव और ईमानदार अधिकारी बताये गए।



Post a Comment

Previous Post Next Post