आगरा समाचार : ज़ब आगरा - ग्वालियर रोड बना मौत का रोड तो गई किरावली और मलपुरा निवासी क़ी जान..

UP समाचार न्यूज /खबर आगरा यूपी /रिपोर्ट आकाश सक्सेना..



संक्षेप..

घने कोहरे ने ली दो जानें, आगरा–ग्वालियर रोड पर 7 वाहनों की भीषण टक्कर,विजिबिलिटी शून्य, ट्रकों–कारों की चेन टक्कर से हाईवे बना हादसास्थल..


यूपी समाचार न्यूज आगरा। आगरा–ग्वालियर हाईवे पर सोमवार सुबह घने कोहरे ने कहर बरपा दिया। थाना इरादतनगर क्षेत्र के नगला इमली गांव के पास हुए भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 से 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सुबह करीब 6:00 से 8:00 बजे के बीच उस समय हुआ, जब कोहरे के कारण दृश्यता लगभग शून्य थी और तेज रफ्तार वाहनों को आगे का रास्ता दिखाई नहीं दे रहा था।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहले एक ट्रक अचानक ब्रेक लगने से असंतुलित हुआ और पीछे से आ रहे वाहन उससे टकराते चले गए। देखते ही देखते हाईवे पर 6 से 7 वाहन आपस में भिड़ गए। हादसे में पांच ट्रक और दो कारें शामिल बताई जा रही हैं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और उनमें फंसे लोगों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।


दुर्घटना में इमरान (40 वर्ष), निवासी किरावली और विष्णु (58 वर्ष), निवासी बाद, थाना मलपुरा की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों के शव वाहनों के बीच बुरी तरह फंस गए थे। सूचना मिलने पर थाना इरादतनगर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया। घायल लोगों को एंबुलेंस की सहायता से नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।


हादसे के बाद आगरा–ग्वालियर रोड पर लंबा जाम लग गया। क्षतिग्रस्त वाहनों के कारण यातायात पूरी तरह ठप हो गया था। पुलिस और हाईवे कर्मियों ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाया, जिसके बाद कई घंटे की मशक्कत के बाद यातायात को धीरे-धीरे सुचारू कराया जा सका।


एसीपी श्मशाबाद अमीषा ने बताया कि हादसे का मुख्य कारण घना कोहरा और कम दृश्यता है। सुबह के समय कोहरे की चादर इतनी घनी थी कि वाहन चालकों को आगे कुछ भी नजर नहीं आ रहा था। इसी वजह से एक के बाद एक वाहन टकराते चले गए। पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि कोहरे के मौसम में गति नियंत्रित रखें, फॉग लाइट का प्रयोग करें और सुरक्षित दूरी बनाए रखें, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।


फिलहाल पुलिस अधिकारी अमीषा एसीपी शमशाबाद आगरा ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच की जा रही है। घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है, वहीं हाईवे पर चलने वाले यात्रियों में दहशत भी देखी गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post