UP समाचार न्यूज /रिपोर्ट आर के रंजन एवं आकाश सक्सेना /खबर गाजियाबाद यूपी...
संक्षेप..
“गाज़ियाबाद में कार खड़ी करने पर धमकी, महिला नें वकील होने का किया दावा वारदात का वीडियो वायरल, आब मामला थाने पहुंचा है, वहीं घटना गाज़ियाबाद के मोदीनगर क़ी बताई जा रही है..
यूपी समाचार न्यूज गाज़ियाबाद (मोदीनगर)। सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद मोदीनगर के निवाड़ी रोड पर हुए विवाद ने इलाके में सुर्ख़ियाँ बटोर दीं। मामला तब शुरू हुआ जब एक महिला ने अपने वाहन को जमीन पर स्थित घर के सामने खड़ा कर दिया, जिससे घर के निवासी अभिषेक नेहरा और उनके परिवार को आने-जाने में परेशानी हुई।
जैसे ही अभिषेक के छोटे भाई ने उस महिला से गाड़ी हटाने को कहा, महिला भड़क उठी और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। महिला ने अपने आप को **“वकील” बताया तथा कहा कि वह “खड़े-खड़े 50 थार खरीद सकती है”, जिससे विरोध करने वालों को डराया जा सके।
उसके साथ दो पुलिस दरोगा भी तैनात थे, जो उस स्थान पर मौजूद थे। आरोप है कि दरोगाओं ने भी वर्दी का रौब दिखाते हुए अभिषेक तथा उसके साथी को हड़काया और विवाद और बढ़ गया। महिला वर्दी में मौजूद अधिकारियों के साथ मिलकर करीब 20 मिनट तक हंगामा करती रही। वायरल वीडियो में महिला गाली-गलौज करती, पुलिस अधिकारियों को संपत्तिगत तथा जाति-आधारित टिप्पणियाँ देते तथा रास्ता रोकने पर नई-नई धमकियाँ देती दिखाई देती है।
अभिषेक नेहरा ने बताया कि जब उन्होंने गाड़ी हटाने की बात दोबारा कही तो महिला तथा दोनों दरोगा उस पर बरस पड़े और मामला पूरे इलाके में तूल पकड़ गया। उन्होंने आरोप लगाया कि महिला शराब के नशे में थी और पुलिसकर्मी भी घटना को नियंत्रित नहीं कर पाए।
तहरीर और रिपोर्ट:
घटना के बाद अभिषेक नेहरा ने निवाड़ी थाने में महिला और अधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई, साथ ही पुलिस कमिश्नर, डीसीपी ग्रामीण और एसीपी मोदीनगर को शिकायत पत्र भी भेजा है। फिलहाल दोनों पक्षों की रिपोर्टों की जांच जारी है, और विभागीय कार्रवाई के संकेत भी मिले हैं।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया:
वायरल वीडियो के कारण गाज़ियाबाद के निवासियों ने घटना को लेकर विभिन्न प्रतिक्रियाएँ दी हैं। कुछ लोगों ने महिला के बर्ताव की निंदा की है और पुलिस की कार्रवाई की मांग की है, तो कुछ ने दोनों पक्षों की बात सुनने की बात कही है।
