बदायूं समाचार : शिखर विज़्डम क्वेस्ट 3.0 का परिणाम घोषित, 23 जनवरी बसंत पंचमी को होगा भव्य पुरस्कार वितरण ..

UP समाचार न्यूज /रिपोर्ट आकाश सक्सेना /खबर बदायूं यूपी..




संक्षेप...

बीते 4 जनवरी को हुई थीं परीक्षा अब हुआ आज सोमवार को शिखर विज़्डम क्वेस्ट 3.0 का परिणाम घोषित, 23 जनवरी बसंत पंचमी को होगा भव्य पुरस्कार वितरण, प्रतियोगिता में मेधावियों का दबदबा, लैपटॉप-टैबलेट-स्मार्टफोन जीतकर चमके छात्र...

Advertisment

यूपी समाचार न्यूज बदायूं। रामनाथ राम नारायण मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में संचालित शिखर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड नर्सिंग, शेखूपुर द्वारा आयोजित शिखर विज़्डम क्वेस्ट 3.0–2026 का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया। यह परीक्षा 4 जनवरी 2026 को आयोजित हुई थी, जिसका परिणाम संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।


संस्थान प्रबंधन ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को 23 जनवरी 2026, बसंत पंचमी के अवसर पर शेखूपुर स्थित परिसर में आयोजित भव्य पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित किया जाएगा। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थी, अभिभावक एवं शिक्षक शामिल होंगे।

Advertisment


प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को लैपटॉप, द्वितीय स्थान पर टैबलेट और तृतीय स्थान पर स्मार्टफोन प्रदान किए जाएंगे। विभिन्न विद्यालयों के मेधावी विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए संस्थान और अपने स्कूल का नाम रोशन किया।


संस्थान प्रबंधन के अनुसार, शिखर विज़्डम क्वेस्ट का उद्देश्य जनपद के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति प्रेरित करना, उनकी प्रतिभा को मंच देना और आकर्षक पुरस्कारों के माध्यम से उनका मनोबल बढ़ाना है। प्रतियोगिता और आगामी पुरस्कार वितरण समारोह को लेकर विद्यार्थियों व अभिभावकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

Advertisment


Post a Comment

Previous Post Next Post