माघ मेला व कानून-व्यवस्था पर सीएम की सख्ती, आज रात 09 बजेअधिकारियों संग वीडियो कॉन्फ्रेंस

UP समाचार न्यूज/खबर लखनऊ यूपी/रिपोर्ट संजय निगम आकाश सक्सेना..




संक्षेप...

माघ मेला व कानून-व्यवस्था पर सीएम की सख्ती, आज रात 09 बजेअधिकारियों संग वीडियो कॉन्फ्रेंस,त्योहारों को लेकर अलर्ट मोड में सरकार, सीएम करेंगे मंडलायुक्तों–डीएम की समीक्षा


यूपी समाचार न्यूज लखनऊ। प्रदेश में आगामी त्योहारों, विशेषकर माघ मेला तथा कानून-व्यवस्था की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज (02 जनवरी) रात 9 बजे 5-कालिदास मार्ग स्थित सभाकक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक में प्रदेश के सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, अपर पुलिस महानिदेशक (क्षेत्र), पुलिस आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक/उप महानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक सहित संबंधित विभागों के मंडल एवं जिला स्तरीय अधिकारी प्रतिभाग करेंगे।


मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार इस समीक्षा में गृह, नमामि गंगे, सिंचाई, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पंचायती राज, पशुपालन, ऊर्जा, लोक निर्माण विभाग, नगर विकास, परिवहन, पर्यटन, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, आबकारी समेत अन्य महत्वपूर्ण विभागों की तैयारियों की गहन समीक्षा की जाएगी। माघ मेला के दौरान सुरक्षा, यातायात, स्वास्थ्य सेवाएं, स्वच्छता, विद्युत, पेयजल, आपूर्ति व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन जैसे मुद्दों पर विशेष फोकस रहेगा।


मुख्य सचिव को निर्देशित किया गया है कि सभी संबंधित अधिकारियों को समय से सूचित कर पूर्ण तैयारी के साथ बैठक में शामिल होना सुनिश्चित करें। निर्देश दिए गए हैं कि प्रतिभागी अधिकारी बैठक प्रारंभ होने से कम से कम 15 मिनट पूर्व अपने स्थान पर उपस्थित रहें। वहीं, एनआईसी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ी सभी तकनीकी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।


सरकार का स्पष्ट संदेश है कि त्योहारों के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कानून-व्यवस्था के साथ जनसुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post