लखनऊ समाचार : साहिबज़ादों के बलिदान को नमन, गुरुबाणी कीर्तन से गूंजा UP मुख्यमंत्री आवास..

UP समाचार न्यूज /रिपोर्ट संजय निगम /खबर लखनऊ यूपी..

लखनऊ मुख्यमंत्री आवास पर गुरुबाणी कीर्तन, शबद पाठ और आनंद साहिब के पाठ का आयोजन..


संक्षेप..

शुक्रवार को वीर बाल दिवस पर सीएम आवास में श्रद्धा का हुआ संगम, गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप का आगमन हुआ वहीं बोले मुख्यमंत्री योगी नें साहिबज़ादों के बलिदान को शीश नवाकर किया नमन , गुरुबाणी कीर्तन से गूंजा UP मुख्यमंत्री आवास,इस दौरान डिप्टी सीएम केशव मौर्य, मंत्री बलदेव सिंह समेत कई अन्य मौजूद रहे...


यूपी समाचार न्यूज, लखनऊ।

वीर बाल दिवस के पावन अवसर पर शुक्रवार को लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास में श्रद्धा, सम्मान और सौहार्द का अनुपम दृश्य देखने को मिला। यहां श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप का गरिमामयी आगमन हुआ, जिसके साथ ही संपूर्ण वातावरण गुरुबाणी के दिव्य स्वर और भक्ति भाव से सराबोर हो उठा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख सहित जनप्रतिनिधिगण और अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप को शीश नवाकर नमन किया और साहिबज़ादों के अमर बलिदान को स्मरण किया। उन्होंने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के साहिबज़ादों का त्याग धर्म, कर्तव्य और राष्ट्र के प्रति अडिग संकल्प का प्रतीक है। उनकी शहादत भारतीय संस्कृति की वह अमूल्य धरोहर है, जो सदैव समाज को सत्य, साहस और समर्पण का मार्ग दिखाती रहेगी।


समारोह स्थल पर गुरुबाणी कीर्तन, शबद पाठ और आनंद साहिब के पाठ का आयोजन किया गया। मधुर कीर्तन के बीच श्रद्धालु भाव-विभोर नजर आए। पूरे कार्यक्रम के दौरान शांति, अनुशासन और आपसी सद्भाव का वातावरण बना रहा। कीर्तन समागम में साहिबज़ादों के संघर्ष और बलिदान की अमर गाथाओं का स्मरण कर उपस्थित जनसमूह ने श्रद्धा अर्पित की।


मुख्यमंत्री ने सिख गुरुओं के त्याग और बलिदान को भारत की एकता और प्रगति का आधार बताते हुए कहा कि ऐसी प्रेरक गाथाएं आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक बनेंगी। समारोह के समापन पर आनंद साहिब के पाठ के साथ अरदास की गई। इसके पश्चात लंगर का सम्माननीय आयोजन हुआ, जिसमें सभी उपस्थितजनों ने सहभागिता कर सेवा और समानता के संदेश को आत्मसात किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post