UP समाचार न्यूज /रिपोर्ट आकाश सक्सेना एवं संजय निगम /खबर लखनऊ यूपी।
संक्षेप...
यूपी बीजेपी अध्यक्ष पर सस्पेंस बरकरार, कई नामों की दौड़ तेज कल के नामांकन से साफ होगी तस्वीर, दिलीप पटेल सबसे आगे बताए जा रहे,केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी स्वास्थ्य कारणों से रेस से बाहर हो गए हैं। उनके हटने के बाद पूरी तस्वीर और उलझ गई है। इसी बीच मौजूदा महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह का नाम अचानक तेज़ी से उभरकर सामने आया है...
यूपी समाचार न्यूज लखनऊ। यूपी बीजेपी में नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर सस्पेंस लगातार गहराता जा रहा है। दिल्ली से लेकर लखनऊ तक जारी चर्चाओं के बावजूद अब तक किसी एक नाम पर पार्टी की मोहर नहीं लग सकी है। संगठन के भीतर लगातार हलचल तेज है और कई वरिष्ठ व युवा नेताओं के नाम चर्चा में हैं, मगर आधिकारिक घोषणा का इंतज़ार जारी है।
सबसे चर्चित नामों में शामिल पूर्व केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी स्वास्थ्य कारणों से रेस से बाहर हो गए हैं। उनके हटने के बाद पूरी तस्वीर और उलझ गई है। इसी बीच मौजूदा महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह का नाम अचानक तेज़ी से उभरकर सामने आया है। साथ ही बाबूराम निषाद और दिलीप पटेल के नाम भी तेज़ी से सुर्खियों में हैं।
सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी के रहने वाले दिलीप पटेल सबसे मजबूत दावेदार के रूप में उभर रहे हैं। उनके संगठनात्मक अनुभव और क्षेत्रीय प्रभाव को देखते हुए पार्टी उन्हें बड़ा दायित्व सौंप सकती है। दिलीप पटेल के अलावा कुछ नए चेहरों पर भी पार्टी गंभीरता से विचार कर रही है।
सूत्र यह भी बताते हैं कि इस बार कमान युवा कंधों पर भी रखी जा सकती है। वहीं, महिलाओं के नामों में रेखा वर्मा और प्रियंका रावत भी चर्चा में बनी हुई हैं। अब सबकी निगाहें कल होने वाले नामांकन पर टिकी हैं। माना जा रहा है कि नामांकन के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर अंतिम मुहर लग जाएगी और राजनीतिक गलियारों में चल रही अटकलों पर विराम लग जाएगा।
