UP समाचार न्यूज /खबर बुलंदशहर यूपी /रिपोर्ट यूपी समाचार डेस्क...
![]() |
| (एफएसडीए) की टीम ने कोतवाली सिकंदराबाद क्षेत्र में स्थित Flipkart के बड़े वेयरहाउस पर छापेमारी करती हुई.. |
संक्षेप...
शिकायत के बाद हरकत में आया खाद्य विभाग, फ्लिपकार्ट वेयरहाउस पर टीम नें मारा छापा,पतंजलि सहित तीन ब्रांड के घी के सैंपल लिए,ऑनलाइन बिक रहे घी पर उठे सवाल, बुलंदशहर में फ्लिपकार्ट गोदाम की हुई जांच, राजकीय प्रयोगशाला भेजे गए सैंपल
यूपी समाचार न्यूज़, बुलंदशहर।
उपभोक्ता की शिकायत के बाद शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की टीम ने कोतवाली सिकंदराबाद क्षेत्र में स्थित Flipkart के बड़े वेयरहाउस पर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान वेयरहाउस में देसी घी के बड़े स्टॉक की मौजूदगी मिली, जिस पर संदेह जताते हुए टीम ने विभिन्न ब्रांड के सैंपल लेकर जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी।
छापेमारी के दौरान सबसे अधिक मात्रा में Patanjali ब्रांड का देसी घी पाया गया। खाद्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, पूर्व में भी पतंजलि का देसी घी सैंपलिंग में मानकों पर खरा नहीं उतर पाया था। इसके बावजूद ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर इसकी बिक्री जारी रहने की शिकायतें सामने आई थीं। इसी आधार पर टीम ने इस बार फिर सैंपल लेकर मामले को गंभीरता से जांच के दायरे में लिया है।
कार्रवाई के दौरान टीम ने Godrej और Baidyanath ब्रांड के देसी घी के भी सैंपल लिए। अधिकारियों का कहना है कि उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा और ऑनलाइन बिक्री होने वाले खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता पर विशेष नजर रखी जा रही है।
सहायक अपर खाद आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि सभी सैंपल सील कर अधिकृत प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। यदि किसी भी ब्रांड का उत्पाद खाद्य सुरक्षा मानकों पर खरा नहीं उतरता है तो संबंधित कंपनी और वेयरहाउस प्रबंधन के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
खाद्य विभाग की इस कार्रवाई के बाद जिले में ऑनलाइन माध्यम से बिकने वाले खाद्य उत्पादों की गुणवत्ता को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। विभाग ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी शिकायत मिलने पर इसी तरह की औचक छापेमारी जारी रहेगी, ताकि उपभोक्ताओं को सुरक्षित और मानक के अनुरूप खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा सके।
