बदायूं समाचार : रेस्क्यू करने जंगल पहुंची वन विभाग टीम के दरोगा पर जंगली सूअर का हमला आईसीयू में भर्ती "हालत गंभीर "

  UP #समाचार न्यूज / रिपोर्ट आकाश सक्सेना /खबर बिल्सी बदायूं उत्तर प्रदेश...



संक्षेप...

जिले के बिल्सी थाना क्षेत्र में रेस्क्यू के दौरान जंगली सूअर का हमला, वन दरोगा शुभम प्रताप हमले में गंभीर, घटना सिरसौली गांव के जंगल में ज़ब हुई जिस समय वन विभाग की टीम ग्रामीणों की सूचना पर क्षेत्र में पहुंची और जंगली सूअर को सुरक्षित तरीके से पकड़ने प्रयास कर रही थी, फिलहाल दरोगा शुभम प्रताप बरेली के एक चिकित्सालय में आईसीयू में भर्ती हैं जहां उनका उपचार चल रहा है उधर स्थिति को देखते हुए वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में निगरानी और बढ़ा दी है तथा सूअर को सुरक्षित तरीके से पकड़ने के प्रयास जारी हैं...


Advertisment


यूपी समाचार न्यूज़ बदायूं/बिल्सी। गुरुवार को बिल्सी थाना क्षेत्र के सिरसौली गांव के जंगल में जंगली सूअर की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम के साथ बड़ा हादसा हो गया। रेस्क्यू के दौरान अचानक उग्र हुए जंगली सूअर ने वन विभाग में तैनात दरोगा शुभम प्रताप सिंह पर हमला कर दिया। घटना उस वक्त हुई, जब टीम सूअर को काबू में लेने का प्रयास कर रही थी। हमले में दरोगा शुभम प्रताप गंभीर रूप से घायल हो गए।

Advertisment


घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद वन विभाग के अन्य कर्मियों ने सूझबूझ दिखाते हुए घायल दरोगा को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके बाद उन्हें बरेली जनपद के एक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। चिकित्सकों ने एहतियातन उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया है और लगातार निगरानी में इलाज चल रहा है।

Advertisment

उधर, घटना के बाद सिरसौली गांव और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि जंगली सूअर की मौजूदगी से खेतों और आबादी के पास खतरा बढ़ गया है। लोग घरों से बाहर निकलने में भी सतर्कता बरत रहे हैं। स्थिति को देखते हुए वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में निगरानी और बढ़ा दी है तथा सूअर को सुरक्षित तरीके से पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

Advertisment


बताया गया कि घायल दरोगा शुभम प्रताप सिंह बदायूं की वन विभाग कॉलोनी, सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के निवासी हैं। घटना ने एक बार फिर वन कर्मियों की ड्यूटी के दौरान सामने आने वाले जोखिमों को उजागर कर दिया है। प्रशासन और विभागीय अधिकारी मामले पर नजर बनाए हुए हैं, जबकि ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त इंतजाम किए जा रहे हैं।





Post a Comment

Previous Post Next Post