Exclusive News : यूपी के जौनपुर में फर्जी जन्म प्रमाणपत्र गैंग का भंडाफोड़, पाँच सदस्य दबोचे..

  UP समाचार न्यूज /रिपोर्ट नीलेश सिंह /खबर जौनपुर यूपी।


जौनपुर उत्तर प्रदेश में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करती पुलिस...

संक्षेप...


Exclusive News : यूपी के जौनपुर में फर्जी जन्म प्रमाणपत्र गैंग का भंडाफोड़, पाँच सदस्य दबोचे,ग्राम पंचायत आईडी हैक कर बनते थे फर्जी सर्टिफिकेट, पुलिस ने गिरोह पकड़ा...


🗞️ यूपी समाचार जौनपुर। जलालपुर थाना पुलिस ने फर्जी जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने वाले अन्तरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश कर पाँच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से 09 एंड्रॉयड मोबाइल फोन और 04 लैपटॉप बरामद किए। मामला वादी रतन कुमार की शिकायत पर दर्ज किया गया था, जिन्होंने अपनी बेटी का जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के लिए दिए गए दस्तावेजों के बदले फर्जी प्रमाणपत्र मिलने की बात कही थी। सीएमओ कार्यालय में सत्यापन कराने पर प्रमाणपत्र नकली निकला।


Advertisment..


जाँच में स्पष्ट हुआ कि दस्तावेज आधार कार्ड बनवाने वाले विजय यादव को दिए गए थे, जिसने फर्जी प्रमाणपत्र तैयार कर दिया। पुलिस पड़ताल में खुलासा हुआ कि विनय यादव के नेतृत्व में एक पूरा नेटवर्क सक्रिय है, जो मोटी रकम लेकर नकली जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करता था। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश और एसपी नगर व क्षेत्राधिकारी केराकत की निगरानी में दो टीमों का गठन किया गया।


Advertisment..


पहली टीम ने नहोरा सई नदी के पास से अंकित यादव उर्फ शुभम और राजकुमार उर्फ विक्की को तीन मोबाइल और तीन लैपटॉप के साथ गिरफ्तार किया। दूसरी टीम ने बाकराबाद हाईवे तिराहे से राशिद, राजीव कुमार और अभिषेक गुप्ता को छह मोबाइल और एक लैपटॉप सहित पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि वे ग्राम पंचायत की आईडी से मिलता-जुलता पासवर्ड ट्राई कर सिस्टम में लॉगिन कर लेते थे।



इसके बाद वे एनीडेस्क के जरिए स्क्रीन शेयर कर पासवर्ड जनरेट कर फर्जी प्रमाणपत्र तैयार करते थे और इसके एवज में मोटी रकम वसूलते थे। पकड़े गए अभिषेक गुप्ता के खिलाफ उन्नाव साइबर थाने में भी मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में जलालपुर थाना तथा साइबर क्राइम जौनपुर की कुल 11 सदस्यीय टीम शामिल रही। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post