UP समाचार न्यूज /रिपोर्ट आकाश सक्सेना /खबर सहसवान /बदायूं यूपी।
संक्षेप...
राजस्थान के भील भीलबाड़ा से आये तस्कर और अब गौवंश तस्करी का बड़ा खुलासा: जंगल से फरार तीन अभियुक्त भी गिरफ्तार,सहसवान पुलिस ने पकड़े 06 गौतस्कर, 64 गौवंशीय पशु बरामद....
📰 यूपी समाचार बदायूं /सहसवान। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. हृदेश कठेरिया के पर्यवेक्षण में सहसवान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। अपराध नियंत्रण अभियान के तहत पुलिस ने छह गौतस्करों को दबोचते हुए 64 गौवंशीय पशुओं को बरामद किया। पकड़े गए पशुओं में 36 गाय, 22 सांड/बैल, 02 बछिया और 04 बछड़े शामिल हैं।
![]() |
| Advertisment.. |
किन धाराओं में हुआ मुकदमा दर्ज जानिए :
थाना पुलिस की टीम ने 03 दिसंबर को तीन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ मु०अ०सं० 492/2025, धारा 5A/8 सीएस एक्ट तथा 11 पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया। वहीं, मौके से फरार तीन अन्य आरोपियों को पुलिस ने जंगल में घेराबंदी कर बदेरिया क्षेत्र के वन विभाग के जंगल से गिरफ्तार कर लिया।
![]() |
| Advertisment.. |
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे राजस्थान के भीलवाड़ा से करीब दो माह पहले अपने पशुओं को चराने के लिए निकले थे और हर वर्ष यूपी में गंगा किनारे बसे क्षेत्रों में पशु चराने आते हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि रास्ते में ग्रामीणों के कहने पर अपने साथ अन्य पशु भी ले लेते थे और बाद में इन्हें मुरादाबाद के राजवीर भल्ला नामक व्यक्ति को बेच देते थे।
अभियुक्तों ने यह भी बताया कि 02 दिसंबर को उझानी क्षेत्र में खड़े एक ट्रक में उन्होंने कई पशु राजवीर भल्ला को लदवाए थे, लेकिन पीछा किए जाने की जानकारी होने पर शेष पशुओं को लेकर जंगल के रास्ते भाग रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
गिरफ्तार हुए अभियुक्त का विवरण :
1. मंगल सिंह (45) पुत्र हजारी, निवासी भगवानपुर, पारोली, भीलवाड़ा
2. दीवान सिंह (20) पुत्र हीरा सिंह, निवासी भगवानपुर, पारोली, भीलवाड़ा
3. लक्ष्मण उर्फ लच्छो (60) पुत्र नक्कू, निवासी पलासेड, पारोली, भीलवाड़ा
4. मंजू (40) पत्नी मंगल सिंह, निवासी भगवानपुर, पारोली, भीलवाड़ा
5. रेखा (40) पत्नी हीरा सिंह, निवासी भगवानपुर, पारोली, भीलवाड़ा
6. बादाम (45) पत्नी केशव उर्फ केशू, निवासी माता जी का झोपड़ा, डिबलाना, कोटा-बूँदी
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम...
निरीक्षक हरवीर सिंह, थाना सहसवान एवं पुलिस टीम


