Budaun समाचार : किसान दिवस में फसल बीमा, केसीसी व गन्ना भुगतान एवं फार्मर रजिस्ट्री समेत गूंजीं समस्याएं, अधिकारियों ने दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश....

UP समाचार न्यूज /रिपोर्ट आकाश सक्सेना /खबर बदायूं यूपी..


विकास भवन सभागार में सीडीओ केशव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किसान दिवस. फोटो स्त्रोत सू. वि.


संक्षेप...

विकास भवन सभागार में सीडीओ की अध्यक्षता में आयोजित हुआ किसान दिवस, वहीं किसान दिवस में गूंजीं समस्याएं, अधिकारियों ने दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश फसल बीमा, केसीसी व गन्ना भुगतान पर किसानों को मिली राहत की जानकारी इस दौरान दिवस में बीमा व भुगतान समेत अन्य समस्याओं पर हुई चर्चा....

Advertisment..


यूपी समाचार न्यूज बदायूँ। विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किसान दिवस में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने किसानों की समस्याएं सुनीं और समाधान के निर्देश दिए। कार्यक्रम में कृषि, बैंक, ऊर्जा, सिंचाई, मत्स्य, नलकूप, गन्ना व उद्यान विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisment..


जिला कृषि अधिकारी ने किसानों का स्वागत करते हुए फार्मर रजिस्ट्री कराने की अपील की। उन्होंने बताया कि रबी सीजन में मसूर, आलू, गेहूं व सरसों की फसलें बीमा के अंतर्गत अधिसूचित हैं। इच्छुक किसान 31 दिसंबर तक केसीसी के माध्यम से प्रीमियम जमा कर सकते हैं, जबकि बिना केसीसी वाले किसान जनसेवा केंद्र या पीएमएफबीवाई पोर्टल से बीमा करा सकते हैं।

Advertisment..


गन्ना भुगतान का मुद्दा उठाते हुए किसानों ने चिंता जताई, जिस पर जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि नया व पुराना भुगतान समानुपातिक रूप से किया जा रहा है। बिसौली चीनी मिल का 21 जनवरी 2025 तक का भुगतान हो चुका है और शेष भुगतान शीघ्र कराया जाएगा।

Advertisment..


अधिकारियों ने उर्वरक उपलब्धता, तारबंदी, सब्जी बीज व विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। अंत में जिला कृषि अधिकारी ने आभार जताते हुए किसान दिवस के समापन की घोषणा की।

रिपोर्ट आकाश सक्सेना खबर बदायूं यूपी..


Post a Comment

Previous Post Next Post