बदायूं समाचार : कक्षा 1 से 8 तक के सभी छात्रों के लिए विद्यालय 20 दिसम्बर तक बंद बीएसए बदायूं नें किया स्कूलों को आदेश जारी.

UP समाचार न्यूज / रिपोर्ट आकाश सक्सेना/ खबर बदायूं यूपी...



बदायूं कक्षा 1 से 8 तक के सभी छात्रों के लिए विद्यालय 20 दिसम्बर तक अत्यधिक कोहरा ठंड के कारण रहेंगे बंद आदेश हुआ जारी...


संक्षेप...

घने कोहरे और शीतलहर का असर: कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल दो दिन बंद, बच्चों की सेहत को लेकर प्रशासन सतर्क, 19–20 दिसंबर को अवकाश घोषित आदेश का कड़ाई से किया जाये पालन अन्यथा संबंधित विद्यालय प्रशासन के खिलाफ होगी नियमानुसार कार्रवाई : बी एस ए बदायूं...


Advertisment...


यूपी समाचार न्यूज बदायूं। जनपद में लगातार पड़ रही शीतलहर और घने कोहरे के चलते आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। खासतौर पर छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन बड़ा निर्णय लिया है। जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय ने कक्षा एक से आठ तक के सभी छात्रों के लिए दो दिन का अवकाश घोषित कर दिया है।


जिलाधिकारी की अनुमति के उपरांत बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने आदेश जारी करते हुए बताया कि जनपद के सभी परिषदीय विद्यालयों के साथ-साथ सहायता प्राप्त एवं सभी बोर्डों से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाएं 19 एवं 20 दिसंबर को पूर्णतः बंद रहेंगी। यह आदेश बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लागू किया गया है।


बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अवकाश संबंधी आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। किसी भी विद्यालय द्वारा आदेश की अनदेखी किए जाने पर संबंधित विद्यालय प्रशासन के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे बच्चों को ठंड और कोहरे से बचाने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें। 




Post a Comment

Previous Post Next Post