Budaun यूपी : अनुशासन, नेतृत्व और सेवा की सीख के साथ शुरू हुआ तीन दिवसीय "रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर"...

 UP समाचार न्यूज /रिपोर्ट आकाश सक्सेना /खबर बदायूं यूपी।

शिविर में छात्रों को सम्बोधित करतीं प्राचार्या प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती ....फोटो स्त्रोत : स्वयं



संक्षेप..

गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय में तीन दिवसीय रेंजर्स कैंप का भव्य आगाज़

अनुशासन, नेतृत्व और सेवा की सीख के साथ शुरू हुआ रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर, प्रशिक्षण,प्रशिक्षक असरार अहमद के नेतृत्व में चलेगा शिविर का समापन 10 दिसम्बर दिन बुधवार को होगा...

Advertisment...


UP समाचार न्यूज बदायूँ। गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय में शनिवार को तीन दिवसीय रेंजर्स कैंप का शुभारंभ प्राचार्या प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती के संरक्षण में हुआ। कैंप का संचालन रेंजर्स प्रभारी डॉ. शालू गुप्ता और सह प्रभारी डॉ. शिल्पी शर्मा के नेतृत्व में किया जा रहा है।


दीप प्रज्वलन के साथ हुआ शिविर का शुभारम्भ...

शिविर की शुरुआत मां शारदे की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ सम्पन्न हुई। यह कार्य प्राचार्या सरला देवी, मुख्य अतिथि एवं कवियत्री-सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. शुभ्रा माहेश्वरी, तथा प्रशिक्षक मोहम्मद असरार अहमद ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य अतिथि डॉ. शुभ्रा माहेश्वरी ने रेंजर्स छात्राओं को अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और आत्मनिर्भरता के साथ समाजहित में कार्य करने की प्रेरणा दी।

Advertisment...


छात्राओं को दिया गया रेंजर्स की भूमिकाओं एवं जिम्मेदारी का प्रशिक्षण..

रेंजर्स प्रशिक्षक मोहम्मद असरार अहमद ने छात्राओं को रेंजर्स की भूमिकाओं एवं जिम्मेदारियों से अवगत कराते हुए प्रशिक्षण की रूपरेखा बताई। इस अवसर पर मीडिया प्रतिनिधि ए.के. सक्सेना तथा रविंद्र कुमार भी उपस्थित रहे। प्राचार्या सरला देवी ने छात्राओं को इस अवसर का अधिकतम लाभ लेते हुए समाज में सशक्त भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि रेंजर्स कैंप छात्रों को प्रकृति से जोड़ते हुए चुनौतियों का सामना करना और आत्मविश्वास बढ़ाना सिखाता है।

Advertisment...


कार्यक्रम का संचालन एवं आभार व्यक्त किया गया...

कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक प्रभारी डॉ. शिल्पी तोमर ने किया। अंत में रेंजर्स प्रभारी डॉ. शालू गुप्ता ने मुख्य अतिथि, प्रशिक्षकों, मीडिया प्रतिनिधियों तथा महाविद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया। कैम्प के उद्घाटन कार्यक्रम में महाविद्यालय का पूरा परिवार उपस्थित रहा।



Post a Comment

Previous Post Next Post