आगरा : रोडवेज बस से नकली खोआ तस्करी का पर्दाफाश, कई क्विंटल माल किया खाद्य विभाग नें नष्ट...

 UP समाचार न्यूज /रिपोर्ट हर्ष कुमार /खबर आगरा उत्तर प्रदेश।

आगरा में नकली मिलावटी खोआ नष्ट करती खाद्य विभाग की टीम....


संक्षेप...

आगरा : रोडवेज बस से नकली खोआ तस्करी का पर्दाफाश, कई क्विंटल माल किया खाद्य विभाग नें नष्ट, बस में छिपाकर भेजा जा रहा था मिलावटी खोआ पलवल, खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई...


📰 यूपी समाचार आगरा। रोडवेज बस से नकली खोआ की तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए कुल 280 किलो मिलावटी खोआ बरामद किया, जिसे मौके पर ही नष्ट करा दिया गया। इसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 56 हजार रुपये बताई गई।


सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय महेंद्र श्रीवास्तव के अनुसार उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि दिल्ली और पलवल में सप्लाई हेतु रोडवेज बस (UP-78 JT 3634) के माध्यम से नकली डेयरी उत्पाद भेजे जा रहे हैं। सूचना मिलते ही टीम ने ईदगाह स्टैंड से दिल्ली जाने वाली बस को सुबह 11:45 बजे रोककर जांच शुरू की।


जांच के दौरान बस से चार बोरियों में भरे 10-10 किलो के कुल 28 पैकेट खोआ मिले। पैकेटों में मक्खी-मच्छर और गंदगी पाई गई। परिचालक अखिलेश से जानकारी लेने पर उसने बताया कि खोआ के मालिक को वह नहीं जानता। बस स्टैंड पर एक युवक ने उसे फोन नंबर देकर कहा था कि पैकेट पलवल पहुँचा देना, जहां उसका साथी इसे आगे ले जाएगा।


जांच के लिए दिए गए फोन पर संपर्क कराने पर संबंधित व्यक्ति मौके पर नहीं आया। मुनादी के बाद मोबाइल फूड लैब में खोआ की जांच की गई, जिसमें स्टार्च और रिफाइंड तेल की मिलावट मिली। इसे स्वास्थ्य के लिए खतरनाक मानते हुए खोआ को नष्ट कराया गया।


परिवहन विभाग के आरएम ब्रह्मप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि बसों में बिना मालिक के सामान लोड करना नियमों के खिलाफ है, और इस मामले की जांच कराई जाएगी।


उधर सहालग व शादी-समारोह के सीजन में नकली खाद्य सामग्री की कालाबाजारी बढ़ गई है। विभाग ने बीते महीने 11 क्विंटल नकली पनीर और दूध बरामद किया था, जिन्हें डेयरियों पर खपाया जा रहा था। टीम ने खेरागढ़ में नकली दूध बनाने का प्लांट भी पकड़ा था और बड़ी मात्रा में सामग्री नष्ट कराई थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post