UP समाचार न्यूज/रिपोर्ट आकाश सक्सेना/खबर नई दिल्ली लोकसभा
![]() |
| नई दिल्ली लोकसभा में अपने संसदीय क्षेत्र बदायूं के विकास के लिए अपनी बात रखते हुए सांसद आदित्य यादव... फोटो स्त्रोत: संसद टीवी... |
यूपी समाचार न्यूज बदायूं/नई दिल्ली। लोकसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान बुधवार को समाजवादी पार्टी के बदायूं सांसद आदित्य यादव ने अपने संसदीय क्षेत्र की ज्वलंत समस्या उठाते हुए बदायूं–मुरादाबाद और बदायूं–बिजनौर मार्ग के चौड़ीकरण तथा तीन प्रमुख कस्बों—वजीरगंज, बिसौली और बिल्सी—में बाईपास निर्माण की मांग जोरदार तरीके से रखी। सांसद ने कहा कि इन मार्गों पर बढ़ते ट्रैफिक और लगातार हो रही दुर्घटनाओं से आम जनता बेहद परेशान है।
सांसद आदित्य यादव ने अध्यक्ष का ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि बदायूं से मुरादाबाद मार्ग पर वजीरगंज और बिसौली, जबकि बदायूं–बिजनौर मार्ग पर बिल्सी क्षेत्र आता है, जहां आबादी घनी है और सड़क बेहद संकरी। इन इलाकों में आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है, जिससे स्कूली बच्चों, व्यापारियों और आम राहगीरों को भारी दिक्कत होती है।
उन्होंने कहा कि वाहनों का दबाव इतना अधिक है कि यहां दुर्घटनाएं आम हैं। हाल ही में एक ही गांव के पांच लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई थी, जिसने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया। सांसद ने कहा कि जनहित को देखते हुए दोनों मार्गों का चौड़ीकरण और वजीरगंज, बिसौली व बिल्सी में बाईपास निर्माण अत्यंत आवश्यक है।
सांसद ने सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द इन परियोजनाओं को स्वीकृति देकर कार्य प्रारंभ कराया जाए, ताकि जनता को जाम और दुर्घटनाओं की समस्या से राहत मिल सके।
