बदायूं यूपी : रेंजर्स शिविर समापन समारोह में छात्राओं ने दिखाया कौशल, अतिथियों ने की सराहना

 UP समाचार न्यूज/रिपोर्ट आकाश सक्सेना/खबर बदायूं यूपी।


तीन दिवसीय रेंजर्स शिविर कार्यक्रम के समापन दिवस पर स्काउट एन सी सी के छात्र व अध्यापक एवं स्काउट प्रशिक्षक व अन्य...


संक्षेप...

बदायूं गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय में तीन दिवसीय रेंजर्स शिविर का बुधवार को समापन हुआ रेंजर्स शिविर समापन समारोह में छात्राओं ने दिखाया कौशल, अतिथियों ने की सराहना...


Advertisment...


यूपी समाचार न्यूज बदायूं। गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय में बुधवार को तीन दिवसीय रेंजर्स शिविर का भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सरला देवी चक्रवर्ती के नेतृत्व में हुआ। समापन की शुरुआत रेंजर्स ध्वज फहराने के साथ हुई, इसके बाद माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर शिविर का औपचारिक शुभारंभ अतिथियों द्वारा किया गया।

Advertisment..


समारोह में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. सुधीर चौहान, भारत स्काउट-गाइड के चीफ कमिश्नर महेश चंद्र सक्सेना, जे.एस. कॉलेज की प्राचार्या डॉ. निशि अवस्थी, महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव गौरव रस्तोगी, अध्यक्षा मोनिका रस्तोगी एवं रेंजर प्रशिक्षक मो. असरार सहित कई विशिष्ट जन उपस्थित रहे। अतिथियों ने रेंजर्स के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा की।

Advertisment...


डॉ. सुधीर चौहान ने छात्राओं के प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें समाज सेवा एवं नेतृत्व गतिविधियों में सक्रिय रहने के लिए प्रेरित किया। चीफ कमिश्नर महेश चंद्र सक्सेना ने कहा कि रेंजिंग युवाओं को प्रकृति से जोड़ती है और जीवन की कठिन परिस्थितियों में धैर्य व आत्मनिर्भरता के गुण सिखाती है। सचिव गौरव रस्तोगी ने छात्राओं को भविष्य में और बेहतर करने के लिए उत्साहित किया।

Advertisment..


अंतिम दिन रेंजर्स ने टोली बनाकर टेंट हाउस तैयार किया और अपने रचनात्मक कौशल का प्रदर्शन किया। तीन दिनों का प्रशिक्षण प्रशिक्षक श्री मोहम्मद असरार के निर्देशन में पूरा हुआ। प्रतियोगिता में प्रथम—गुलाब टोली, द्वितीय—शिव शक्ति टोली एवं तृतीय—सेवा सेतु टोली रहीं। निर्णायक मंडल में डॉ. शुभी भसीन और डॉ. निशि अवस्थी शामिल थीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शिल्पी तोमर ने किया और अंत में रेंजर्स सह प्रभारी डॉ. शिल्पी शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। समारोह में महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे।

Advertisment..


Post a Comment

Previous Post Next Post