बदायूं समाचार : जायद सीजन में मूंगफली बीज का मौका, किसानों को मिलेगा निःशुल्क मिनीकिट : उप निदेशक कृषि मनोज कुमार बदायूं....

 UP समाचार न्यूज /रिपोर्ट आकाश सक्सेना /खबर बदायूं यूपी..



संक्षेप..

जायद सीजन में मूंगफली बीज का मौका, किसानों को मिलेगा निःशुल्क मिनीकिट,15 जनवरी तक करें आवेदन, लॉटरी से होगा लाभार्थियों का चयन,योजना के तहत प्रत्येक चयनित किसान को मूंगफली फसल का 20 किलोग्राम बीज मिनीकिट निःशुल्क दिया जाएगा...


यूपी समाचार न्यूज बदायूं। प्रदेश सरकार की ओर से जायद सीजन में तिलहनी फसलों को बढ़ावा देने के लिए किसानों को बड़ी राहत दी गई है। कृषि विभाग द्वारा संचालित राज्य सहायतित निःशुल्क तिलहन बीज मिनीकिट वितरण, प्रदर्शन एवं प्रसार कार्यक्रम के अंतर्गत जायद सीजन हेतु मूंगफली का बीज मिनीकिट निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। इच्छुक किसान कृषि विभाग के पोर्टल पर 15 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Advertisment..

20 किलो का मिलेगा निःशुल्क बीज मिनीकिट

उप निदेशक कृषि मनोज कुमार ने बताया कि योजना के तहत प्रत्येक चयनित किसान को मूंगफली फसल का 20 किलोग्राम बीज मिनीकिट निःशुल्क दिया जाएगा। इसके लिए वही किसान आवेदन कर सकेंगे, जो कृषि विभाग के पोर्टल पर पहले से पंजीकृत हैं। किसान जायद सीजन के लिए मूंगफली बीज मिनीकिट की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।

Advertisment..

लक्ष्य से अधिक आवेदन पर होगी ऑनलाइन लॉटरी


उन्होंने बताया कि यदि आवेदन निर्धारित लक्ष्य से अधिक प्राप्त होते हैं, तो लाभार्थियों का चयन ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। योजना के अंतर्गत एक किसान को केवल एक ही मिनीकिट प्रदान किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक कृषकों को लाभ मिल सके।

Advertisment..

राजकीय कृषि भंडारों से होगा वितरण

चयनित किसानों को बीज मिनीकिट का वितरण पीओएस मशीन के माध्यम से राजकीय कृषि भंडारों से किया जाएगा। कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे समय रहते विभागीय पोर्टल agridarshan.up.gov.in पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन अवश्य करें, ताकि योजना का लाभ उठाया जा सके।

Advertisment..


Post a Comment

Previous Post Next Post