UP समाचार न्यूज /रिपोर्ट यूपी समाचार डेस्क /खबर जनपद मऊ उत्तर प्रदेश...

जनपद मऊ यूपी में आबकारी अनुज्ञापियों के साथ बैठक करते जिला आबकारी अधिकारी मोहम्मद असलम....फोटो स्त्रोत स्वयं
संक्षेप...
राजस्व लक्ष्य को लेकर आबकारी अनुज्ञापियों की बैठक, ई-पॉस से शत-प्रतिशत बिक्री पर जोर,ओवररेटिंग व अपमिश्रण पर सख्ती, अवैध मदिरा की सूचना टोल फ्री 14405 पर देने के निर्देश...
यूपी समाचार न्यूज मऊ। जनपद के समस्त आबकारी अनुज्ञापियों की एक महत्वपूर्ण बैठक बांधित आबकारी गोदाम, घोसी में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला आबकारी अधिकारी मोहम्मद असलम ने की। इसमें राज्य सरकार द्वारा दिसंबर माह के निर्धारित राजस्व लक्ष्य को समय से पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जिला आबकारी अधिकारी ने अनुज्ञापियों से मदिरा का अधिक से अधिक उठान सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही दुकानों पर ई-पॉस मशीन से शत-प्रतिशत बिक्री अनिवार्य रूप से करने पर विशेष जोर दिया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी बिक्री निर्धारित नियमों के अनुरूप ही होनी चाहिए।
बैठक में दुकानों पर कार्यरत विक्रेताओं की सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। किसी भी स्थिति में ओवररेटिंग या अपमिश्रण पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। अवैध मदिरा की बिक्री अथवा गतिविधियों की जानकारी तत्काल विभागीय अधिकारियों या टोल फ्री नंबर 14405 पर देने को कहा गया।
इसके अतिरिक्त दुकानों पर स्वच्छता बनाए रखने, कूड़ादान अनिवार्य रूप से रखने और ग्राहकों के लिए साफ-सुथरा वातावरण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में आबकारी निरीक्षक विमलेश यादव, मोहम्मद अदनान खान, नेहा यादव सहित जनपद के समस्त प्रधान आबकारी सिपाही व आबकारी सिपाही उपस्थित रहे।