UP समाचार न्यूज /रिपोर्ट आकाश सक्सेना /खबर सीएचसी समरेर /बदायूं यूपी।
![]() |
| बदायूं के समरेर सीएचसी पर मरीजों के लिए वार्डों में एम.ओ.आई सी. डॉ रिश्मि दीप गंगवार नें लगवाये हीटर.. फोटो स्त्रोत : स्वास्थ्य विभाग |
संक्षेप...
कोल्डवेव पर स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट : सर्दी बढ़ते ही स्वास्थ्य विभाग सक्रिय, सीएमओ ने सभी वार्डों में हीटर लगाने के दिए निर्देश मरीजों को मिलेगी सर्दी में हीटर से राहत, सीएचसी समरेर से हीटर लगाने क़ी हुई शुरुआत..
यूपी समाचार न्यूज समरेर /बदायूं। जिले में तेज़ी से बढ़ रही सर्दी और कोल्डवेव को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। शासन की ओर से सभी सरकारी अस्पतालों को विशेष तैयारियां करने के निर्देश जारी किए गए हैं। सीएमओ ने खुद हालात का संज्ञान लेकर तत्काल हीटर लगाने का आदेश दिया।
![]() |
| Advertisment.. |
देहात के अस्पतालों में शुरू हुआ काम......
सीएमओ के निर्देश के बाद रविवार को देहात क्षेत्र के समरेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में हीटर लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया। एमओआईसी डॉ. रश्मिदीप गंगवार ने वार्डों में चार हीटर लगवाए, साथ ही इमरजेंसी वार्ड में भी हीटर और कंबल की व्यवस्था कर दी गई है।
![]() |
| सी एच सी समरेर पर मरीजों को लगाए गए हीटर कंबल इत्यादि... |
मरीजों को मिलेगी गर्माहट व संसाधन......
अस्पताल प्रशासन को निर्देशित किया गया है कि किसी भी मरीज को सर्दी के कारण परेशानी न हो। इसी क्रम में कंबल, दवाएं, थर्मामीटर और अन्य जरूरी सामग्री वार्ड से लेकर इमरजेंसी तक उपलब्ध कराई जा रही है। सीएमओ ने स्पष्ट किया कि कोल्डवेव के केस बढ़ रहे हैं, इसलिए अधिक सावधानी की जरूरत है।
![]() |
| Advertisment.. |
सभी अस्पतालों में जल्द पूरा होगा काम...
सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा ने बताया कि समरेर सीएचसी पर हीटर लगाने का काम शुरू हो चुका है और जल्द ही जिले के सभी अस्पतालों में हीटर लगा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा, “मरीजों को किसी भी तरह की ठंड से संबंधित दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। सभी चिकित्सा अधीक्षक रविवार तक व्यवस्थाएं पूरी कर लें।”




