बदायूं: उझानी रेलवे स्टेशन पर पशु प्रेमी से अभद्रता, शिकायत के बाद जीआरपी दरोगा लाइन हाजिर CO रेलवे कर रहे जांच...

 UP समाचार न्यूज /रिपोर्ट आकाश सक्सेना /खबर उझानी बदायूं..




संक्षेप...

उझानी रेलवे स्टेशन पर कुछ दिन पहले हुए मारपीट प्रकरण में पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। श्री नारायणगंज निवासी पशु प्रेमी प्रखर अग्रवाल से मारपीट करने के आरोप में जीआरपी चौकी इंचार्ज उमेश कुमार को पुलिस अधीक्षक रेलवे मुरादाबाद ने लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच क्षेत्राधिकारी रेलवे मुरादाबाद को सौंपी गई है।

Advertisment..


पुलिस के अनुसार, प्रखर अग्रवाल किसी कार्य से रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। उनके पास रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म टिकट भी था, इसी दौरान उनकी जीआरपी चौकी इंचार्ज से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। प्रखर ने अपने मोबाईल की वॉइस रिकॉर्डिंग में पुलिस कर्मी को अभद्रता करते रिकॉर्ड कर लिया, जिसे उन्होंने रेलवे एसपी मुरादाबाद को भेजा। इस रिकॉर्डिंग में दरोगा नशे में प्रखर से गाली-गलौज कर थप्पड़ मारते और झूठे केस में गांजा रखने की धमकी देते सुनाई दे रहे हैं।


आहत पीड़ित ने उच्चाधिकारियों को लिखित शिकायत दी। मामला संज्ञान में आने पर एसपी रेलवे ने चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। अब मामले की जांच सीओ रेलवे मुरादाबाद द्वारा की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय होगी। स्थानीय लोगों ने पूरे प्रकरण पर नाराजगी जताते हुए कहा कि कानून व्यवस्था संभालने वाले यदि इस तरह का व्यवहार करें तो आम नागरिकों का भरोसा टूटता है। फिलहाल जांच जारी है और पुलिस प्रशासन मामले को गंभीरता से देख रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post