Breaking Delhi : दिल्ली कार ब्लास्ट केस में बड़ी कार्रवाई NIA टीम नें कार मालिक,आरोपी अमीर रशीद को किया गिरफ्तार, साजिश का पर्दाफाश वहीं NIA कोनेटवर्क तोड़ने में मिली बड़ी सफलता...

 UP समाचार न्यूज /रिपोर्ट आकाश सक्सेना /खबर दिल्ली 


संक्षेप....

दिल्ली कार ब्लास्ट केस में बड़ी कार्रवाई NIA टीम नें कार मालिक,आरोपी अमीर रशीद को किया गिरफ्तार, साजिश का पर्दाफाश वहीं NIA कोनेटवर्क तोड़ने में मिली बड़ी सफलता...



न्यूज डेस्क, UP समाचार न्यूज, नई दिल्ली Published by: आकाश सक्सेना Updated Sun, 16 Nov 2025 08:38 PM IST


दिल्ली। दिल्ली के लाल किला क्षेत्र में हुए कार बम धमाके की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को बड़ी सफलता मिली है। एजेंसी ने कश्मीर निवासी अमीर रशीद अली को गिरफ्तार किया है, जिस पर आत्मघाती हमलावर डॉ. उमर के साथ मिलकर हमले की साजिश रचने का आरोप है।


इस धमाके में 13 निर्दोष लोगों की मौत हो गई थी, जबकि लगभग 32 लोग घायल हुए थे। जांच में सामने आया कि धमाके में इस्तेमाल की गई कार अमीर रशीद के नाम पर पंजीकृत थी, जिससे एजेंसी को उसके खिलाफ महत्वपूर्ण सुराग मिले।


एनआईए ने कई राज्यों में तलाशी अभियान चलाने के बाद आखिरकार अमीर को दिल्ली से गिरफ्तार किया। एजेंसी अब यह पता लगा रही है कि अमीर कब से आतंकी मॉड्यूल के संपर्क में था, उसके साथ कौन-कौन शामिल थे और हमला किस नेटवर्क के तहत अंजाम दिया गया।


अमीर के डिजिटल डेटा, बैंक लेनदेन, मोबाइल कॉल रिकॉर्ड और संपर्कों की विस्तृत जांच की जा रही है। एनआईए का कहना है कि आने वाले समय में इस मामले में और भी महत्वपूर्ण खुलासे किए जा सकते हैं, जो पूरे आतंकी नेटवर्क को उजागर करने में अहम भूमिका निभाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post