संभल में तीर्थों से लेकर नदी तक—चरणबद्ध विकास का रोडमैप तैयार: मुख्यमंत्री योगी

 UP समाचार न्यूज /रिपोर्ट आकाश सक्सेना /खबर लखनऊ यूपी..

लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अधिकारियों को  संभल जिले से संबंधित विकास कार्यों को लेकर बैठक में निर्देश हुए..



संक्षेप...

महिष्मती नदी, 68 तीर्थ और न्यायालय निर्माण—संभल विकास पर सीएम योगी की कड़ी समीक्षा,संभल का चरणबद्ध विकास तेज करें: मुख्यमंत्री योगी...


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को संभल जनपद के विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि संभल का विकास चरणबद्ध, तेज और प्रभावी ढंग से किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि संभल का समग्र विकास सरकार की प्राथमिकता में है।


बैठक में मुख्यमंत्री ने बताया कि पहले चरण में प्राचीन तीर्थस्थलों और कूपों का पुनरुद्धार कराया जाए। संभल जिले में मौजूद 68 तीर्थ और 19 कूपों की ऐतिहासिक पहचान को निखारने के लिए तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए गए।

दूसरे चरण में म्यूजियम, लाइट एंड साउंड शो समेत पर्यटन-विकास से जुड़े कार्यों पर फोकस रखने को कहा।


सीएम योगी ने जनपद में जनपद न्यायालय, कारागार और पीएसी स्थापना के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया तेज करने का आदेश दिया। साथ ही बताया गया कि इंटीग्रेटेड कॉम्पलेक्स के लिए 93 फीसदी भूमि क्रय हो चुकी है, जिस पर मुख्यमंत्री ने डीपीआर तैयार कर निर्माण कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।


मुख्यमंत्री ने 24 कोसीय परिक्रमा क्षेत्र, प्रमुख तीर्थस्थलों के आसपास भूमि अधिग्रहण, सड़क निर्माण और सार्वजनिक सुविधाओं को बढ़ाने की भी समीक्षा की।


बैठक में महिष्मती नदी के पुनरुद्धार पर विशेष चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि नदियाँ जीवनदायिनी हैं, इसलिए नमामि गंगे परियोजना के तहत महिष्मती नदी के संरक्षण और पुनरुद्धार की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए।


सीएम योगी ने नगर विकास विभाग की वंदन योजना, वैश्विक नगरोदय योजना, नगरीय जल विकास, तालाब/पोखर संरक्षण, अंत्येष्टि स्थल विकास योजना आदि की प्रगति की जानकारी ली और सभी कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए।उन्होंने सीबीजी प्लांट निर्माण को भी गति देने पर जोर दिया।



 



Post a Comment

Previous Post Next Post