ओरछी में नमकीन का अवैध कारोबार फिर सक्रिय, प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल

 UP समाचार न्यूज /रिपोर्ट आकाश सक्सेना /खबर औरछी तहसील बिसौली बदायूं।

बिसौली तहसील के थाना फैजगंज बहटा स्थित औरछी समीप एक स्थान पऱ होता अवैध नमकीन का कारोबार....

संक्षेप...

एसडीएम कार्रवाई के सालों बाद फिर लौट आया गंदा धंधा, रातभर चल रहीं मशीनें,ओरछी में नमकीन का अवैध कारोबार फिर शुरू, प्रशासन मौन...

Advertisment..


बदायूं। थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के ओरछी चौराहे के आसपास एक बार फिर नमकीन तैयार करने और खराब खाद्य पदार्थों को रिसाइकिल कर बेचने का अवैध धंधा धड़ल्ले से चल रहा है। कुछ वर्ष पहले तत्कालीन एसडीएम ज्योति शर्मा की कठोर कार्रवाई के बाद यह पूरा नेटवर्क लगभग ठप हो गया था, लेकिन प्रशासन की लापरवाही और अनदेखी के चलते अब यह गंदा खेल दोबारा पूरी ताकत से शुरू हो चुका है।

Advertisment..


स्थानीय लोगों के अनुसार ओरछी सीमावर्ती क्षेत्र होने के चलते अवैध कारोबारियों की यहां लंबे समय से मजबूत पकड़ बनी हुई है। पिछले वर्षों में जब छापेमारी हुई थी तब कई गोदामों से एक्सपायरी और दुर्गंधयुक्त खाद्य सामग्री, शादी-विवाह के बचे हुए खाद्य पदार्थ, और प्लास्टिक की बाल्टियों में सड़ता हुआ माल बरामद हुआ था। उस समय कुछ गोदाम सील हुए, कार्रवाई हुई और कारोबार रुक गया था।

Advertisment...


हालांकि अब हालात फिर उसी मोड़ पर लौटते दिख रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि कुछ कारोबारी पशु आहार लाइसेंस का सहारा लेकर बड़े स्तर पर खराब तेल और खाद्य पदार्थों को खरीद रहे हैं। एक्सपायरी तेल को मिट्टी के भाव लेकर उसमें से तेल और खाद्य सामग्री निकालकर नए पैक में ऊँचे दामों पर बेचा जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि इसी रिसाइकिल किए गए सामान की सप्लाई बच्चों के खाने-पीने की वस्तुओं तक में पहुंचने की चर्चा है, जिससे स्वास्थ्य जोखिम कई गुना बढ़ गया है।

Advertisment..


ग्रामीणों का कहना है कि ओरछी स्थित इन गोदामों से रातभर मशीनों की आवाजें आती रहती हैं, जिससे साफ है कि बड़े पैमाने पर उत्पादन जारी है। ग्रामीणों और व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि पिछली तरह ही कड़ी कार्रवाई कर इस अवैध व्यापार पर तुरंत लगाम लगाई जाए, ताकि लोगों की सेहत और सुरक्षा से होने वाला खतरा टाला जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post