UP समाचार न्यूज /रिपोर्ट आकाश सक्सेना /खबर बदायूं यूपी
![]() |
| बदायूं नवादा स्थित साईं मंदिर का फोटो.... |
बदायूं। बदायूं के नवादा स्थित साईं मंदिर के पुजारी की गला दबाकर हत्या कर दी गई है, इस घटना का ज़ब पता लगा जिस समय कुछ लोग मंदिर में सुबह के समय पूजा करने पहुंचे तो वहाँ पुजारी नहीं थे मंदिर में छत पऱ ऊपर जाने का दरवाजा लोगो नें देखा तो ऊपर छत पऱ पहुँचे जहां उन्होंने देखा कि मंदिर के पुजारी मनोज बेसुध पडे हैं उनके शव के पास एक पीले लरंग का गमछा भी पड़ा था,लोगों नें ज़ब नजदीक से देखा तो पता चला पुजारी की गला दबा कर हत्या कर दी गई है पुजारी मंदिर में अकेले रहते थे, लोगों नें नवादा पुलिस को सूचना दी जहां पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है,
फिलहाल लोगों में बहुत गुस्सा देखा जा रहा था जहां महज 100 मीटर की दुरी पऱ पुलिस चौकी होने के बाबजूद भी ऐसी घटनाओ को अंजाम दिया जा रहा है, अभी तक पूरी तरह से पता नहीं चल पाया है कि इस घटना को अंजाम किस मकसद से दिया गया सिर्फ जानकारी अनुसार पता चला है कि साईं के सर से मुकुट गायब है जो कि चांदी का था सोने की पालिश थी उस पऱ। दान पात्र बगैरह अपनी जगह यथा वत है आगे की कारवाही में पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
