हापुड़ में 32 लाख ₹ की 1690 एक्सपायर्ड बीयर पेटियां नष्ट, आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई...

 UP समाचार न्यूज /रिपोर्ट यूपी समाचार डेस्क /खबर हापुड़ यूपी 

Advertisment..
हापुड़ के पिलखुआ में एक्सीपायर्ड बीयर नष्ट करती जेसीबी मशीन..


संक्षेप...

32 लाख की बीयर का निपटान, पिलखुवा में आबकारी टीम की सख्त कार्रवाई

रिपोर्ट UP समाचार डेस्क/आकाश सक्सेना.....

हापुड़। आबकारी विभाग ने जिला हापुड़ में एक्सपायर्ड बीयर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 1690 पेटियां नष्ट कर दीं। अधिकारियों को जानकारी मिली थी कि पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव गालंद स्थित ओम लॉजिस्टिक पार्क में बड़ी मात्रा में एक्सपायर्ड बीयर स्टॉक कर रखी गई है।


सूचना पर तुरंत आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जांच में गोदाम में रखी विभिन्न नामी ब्रांड की बीयर की पेटियां एक्सपायर्ड पाई गईं। टीम ने किसी भी प्रकार के दस्तावेज या वैध कारण न मिलने पर पूरी खेप को जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी।


हापुड़ जिला आबकारी अधिकारी प्रकाश सिंह  के अनुसार, बरामद बीयर की कीमत लगभग 32 लाख रुपये आंकी गई। निर्धारित प्रक्रिया के तहत एक्सपायर्ड बीयर पेटियों को मौके पर ही नष्ट किया गया। कार्रवाई के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस टीम भी मौजूद रही।



आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य सुरक्षा और अवैध स्टॉकिंग को रोकने के लिए ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि एक्सपायर्ड या बिना अनुमति के बीयर और शराब का भंडारण करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।


Post a Comment

Previous Post Next Post