श्रीनगर में खौफनाक ब्लास्ट: 9 की मौत 23 घायल फॉरेंसिक जांच के दौरान विस्फोट, मांस के टुकड़े 500 मीटर दूर घरों तक गिरे

 UP समाचार न्यूज /रिपोर्ट UP समाचार डेस्क /आकाश सक्सेना /खबर फरीदाबाद एवं जम्मू कश्मीर 



रिपोर्ट UP समाचार न्यूज/आकाश सक्सेना..

श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में शुक्रवार रात एक भीषण विस्फोट ने पूरे इलाके को दहला दिया। जब्त किए गए विस्फोटकों की फोरेंसिक जांच के दौरान हुए इस आकस्मिक ब्लास्ट में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 29 गंभीर रूप से घायल हैं। धमाका इतना शक्तिशाली था कि धरती 15 किलोमीटर दूर तक हिल गई और आसपास के कई घरों में मांस के लोथड़े और मलबा 300–500 मीटर दूर तक गिरा।


धमाके का दृश्य पास के एक घर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ, जिसमें आग की ऊँची लपटें, उठता काला धुआँ और वाहनों में लगी आग साफ दिखाई देती है। पुलिस के अनुसार विस्फोट उस समय हुआ जब फोरेंसिक टीम बरामद किए गए खतरनाक विस्फोटकों से नमूने निकाल रही थी।


मृतकों में एक नायब तहसीलदार, एक दर्जी, पुलिस विभाग के अधिकारी, फॉरेंसिक विंग के कर्मचारी और राजस्व विभाग के अफसर शामिल हैं। कई शव बुरी तरह जल चुके हैं, जिनकी पहचान में समय लग रहा है। घायलों को सेना के बेस अस्पताल और अन्य मेडिकल केंद्रों में भर्ती कराया गया है।


धमाके के बाद काफी देर तक रुक-रुक कर छोटे ब्लास्ट होते रहे, जिससे रेस्क्यू टीमों को कई बार पीछे हटना पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने जोरदार धमाका सुना और बाहर आते ही धुआं व आग के गुबार दिखाई दिए। कुछ लोग जो 15 किलोमीटर दूर रहते हैं, उन्होंने भी कंपन महसूस होने की बात कही।


हालांकि शुरुआती अफवाहें आतंकी हमले की ओर इशारा कर रही थीं, पर बाद में स्पष्ट हो गया कि धमाका जब्त किए गए विस्फोटकों का दुर्घटनावश हुआ विस्फोट था। हालांकि मामले को लेकर कई सवाल अभी भी बने हुए हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post