UP समाचार न्यूज /रिपोर्ट आकाश सक्सेना /खबर महाराजगंज यूपी
![]() |
| यूपी के महाराजगंज मे DM लेते शिक्षा विभाग की ऑनलाइन मीटिंग जिस दौरान स्क्रीन पर चली अचनाक पोर्न फ़िल्म.. |
सार..
महाराजगंज में ऑनलाइन शिक्षा बैठक के दौरान अश्लील वीडियो चलाने का मामला, डीएम की बैठक के बीच स्क्रीन पर अचानक अश्लील वीडियो दिखाई देने से हड़कंप, साइबर पुलिस कर रही जांच..
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में सोमवार को एक महत्वपूर्ण ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें जिले के डीएम संतोष कुमार शर्मा, बीएसए रिद्धि पांडेय, खण्ड शिक्षा अधिकारी और अन्य विभागीय अधिकारी शामिल थे। यह बैठक जिले की शिक्षा व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं को समझने एवं समाधान निकालने के उद्देश्य से की जा रही थी।
बैठक एनआईसी सभागार से ई-चौपाल के माध्यम से संचालित थी, जिसमें शिक्षक, पत्रकार और आमजन भाग ले रहे थे। जैसे ही बैठक के दौरान जानकारियां साझा की जा रही थीं, तभी एक व्यक्ति ने (जिसका नाम जैसन है) स्क्रीन पर अचानक अश्लील वीडियो चला दिया। यह घटना तत्काल ही डीएम की नजर में आ गई।
डीएम ने तुरंत वीडियो को बंद कराया और स्थिति को नियंत्रित किया। इसके बाद उन्होंने एसपी से संपर्क कर साइबर पुलिस को मामले की जांच करने का निर्देश दे दिया। इस घटना के तुरन्त बाद, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
मामले में, एनआईसी में मौजूद खण्ड शिक्षा अधिकारी, बीएसए रिद्धि पांडेय, और अन्य अधिकारी भी घटना से हैरान रह गए। शिकायत के आधार पर, कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमें बताया गया है कि जैसन नामक व्यक्ति ने वीडियो चलाया और अर्जुन नामक व्यक्ति ने अभद्र भाषा का प्रयोग कर बैठक में खलल डाला।
मामले की जांच अभी जारी है। प्रशासन का कहना है कि इस घटना की वजह से बैठक तुरंत समाप्त कर दी गई और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
अभी तक की कार्रवाई में, एबीएसए की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
