बदायूं : गिंदो देवी महिला महाविद्यालय में आयोजित जागरूकता रैली व बैठक से युवाओं में एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता का प्रचार

 UP समाचार न्यूज /रिपोर्ट आकाश सक्सेना /खबर बदायूं यूपी..



सार...

दो महीने तक चलेगा जिलेभर में एचआईवी/एड्स जागरूकता अभियान, छात्राओं की रैली से जागरूकता का संदेश फैला 

बदायूं। मंगलवार को गिंदो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एक विशाल जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एड्स (एचआईवी/एड्स) के प्रति समुदाय में जागरूकता फैलाना था, जिसके तहत एक बैठक एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सरला देवी ने की। यह अभियान पूरे जनपद में आगामी दो महीनों तक चलाया जाएगा, जिसमें व्यापक स्तर पर जनजागरूकता और जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।


कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी (एड्स) डॉ विनेश कुमार ने एचआईवी/एड्स के कारणों एवं संक्रमण के तरीके समझाए। उन्होंने बताया कि एचआईवी संक्रमण मुख्य रूप से असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित महिला से बच्चे का जन्म, खून चढ़ाने की प्रक्रिया में लापरवाही और संक्रमित सिरिंज का उपयोग करने से फैलता है। इसके अतिरिक्त, शनि दुवे प्रोग्राम मैनेजर लोक कल्याण समिति बदायूं ने बताया कि आगामी दो महीनों में जिले की 150 ग्राम पंचायतों में अभियान चलाया जाएगा। इन पंचायतों में कोरोना वायरस की तरह ही एचआईवी/एड्स के मामले सामने आए हैं, जिनमें फोस्टर वर्कर्स, ड्रग यूजर्स, कॉलेज छात्र-छात्राएं आदि शामिल हैं। इन स्थानों पर जागरूकता के साथ-साथ जांच, बचाव और इलाज की जानकारी भी दी जाएगी।


साथ ही, डीपीटीसी/एसटीएस के प्रतिनिधि सुदेश सक्सेना ने बताया कि एचआईवी संक्रमित मरीजों में टीबी की बीमारी का खतरा अत्यधिक रहता है, इसलिए सभी मरीजों की टीबी की जाँच अनिवार्य है। कार्यक्रम के अंत में, कॉलेज की छात्राओं ने एक जनजागरूकता रैली निकाली, जिसमें डॉ विनेश कुमार और प्रोफेसर डॉ इंदु शर्मा ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली के दौरान “एचआईवी से बचाव के नारे” लगाए गए। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ शिखा पाण्डेय ने किया।


इस अवसर पर कॉलेज का समस्त स्टाफ, एनसीसी प्रभारी डॉ श्रद्धाश्री यादव, एनएसएस प्रभारी डॉ प्रीती वर्मा, जिला क्षय रोग केंद्र का स्टॉफ, आईसीटीसी जिला अस्पताल (पुरुष, महिला एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उझानी) का स्टॉफ भी उपस्थित रहा। यह आयोजन युवाओं एवं आम जनता में एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने एवं संक्रमण से बचाव के उपायों को समझाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास रहा।




Post a Comment

Previous Post Next Post