बदायूं में मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के विजेताओं को विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने दिया पुरस्कार

 UP समाचार न्यूज /रिपोर्ट आकाश सक्सेना /खबर बदायूं।




सार...

बदायूं में किसानों को सम्मानित करने का कार्यक्रम, 12 कृषकों को मिले पुरस्कार और प्रमाणपत्र..


बदायूं में शुक्रवार, 8 अगस्त को सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता द्वारा मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन बदायूं की कृषि मंडी परिसर में किया गया, जिसमें योजना के तहत चयनित 12 कृषकों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र वितरित किए गए। यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार की एक प्रमुख पहल है, जिसका उद्देश्य किसान समुदाय के आर्थिक सशक्तिकरण और पुरस्कार के माध्यम से प्रेरणा बढ़ाना है। 


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि इस योजना से किसानों को नई प्रोत्साहन मिल रहा है और इससे कृषि क्षेत्र में नई ऊर्जा का संचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हित में अनेक योजनाएं चला रही है, जिनका लाभ सीधे किसानों तक पहुंच रहा है। 


इस दौरान बदायूं मंडी समिति के सचिव प्रभात यादव और जिले की अन्य मंडी समितियों के सचिव सहित मंडी स्टॉफ भी उपस्थित रहा। पुरस्कार वितरण के साथ ही सभी विजेताओं को प्रमाणपत्र भी दिए गए, ताकि उनका मनोबल बढ़े और वे अपने कार्य में और अधिक मेहनत करें। 


यह कार्यक्रम न केवल किसानों का हौसला बढ़ाने का एक प्रयास था, बल्कि यह भी दर्शाता है कि सरकार किसानों के हित में निरंतर कार्य कर रही है। इस तरह के आयोजनों से कृषि क्षेत्र में नई उम्मीदें जगी हैं और किसानों में आत्मविश्वास बढ़ा है। 




Post a Comment

Previous Post Next Post