बदायूं के ब्लूमिंगडेल स्कूल में रक्षाबंधन का उल्लास, सैनिकों को भेजी राखियां और प्रेम का संदेश

 UP समाचार न्यूज /रिपोर्ट आकाश सक्सेना /खबर बदायूं यूपी 



सार..

बदायूं में ब्लूमिंगडेल स्कूल ने रक्षाबंधन का उल्लासपूर्ण उत्सव मनाया रक्षा बंधन पर्व पर बच्चों ने बनाए राखियां, देशभक्ति और प्रेम का रंगीन त्योहार मनाया..


बदायूं। 08 अगस्त को, बदायूं के ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर में रक्षाबंधन पर्व को अत्यंत ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें बच्चों ने रक्षाबंधन का महत्त्व समझाते हुए इसके ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व को साझा किया। बच्चों ने अपने मनमोहक गीत और काव्य-पाठ से समां बाँधा, और इस त्योहार की खुशियों को व्यक्त किया।


कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था बच्चों द्वारा बनाई गई रंग-बिरंगी राखियों का निर्माण, जिन्हें उन्होंने अपने भाइयों और बहनों के लिए प्रेम और सम्मान के प्रतीक के रूप में तैयार किया। इन राखियों का उद्देश्य केवल त्योहार मनाना ही नहीं था, बल्कि इनमें से कुछ राखियों को देश की सीमा पर तैनात सैनिकों को भेजने के लिए चुना गया। इन राखियों को बच्चों ने अपने हाथों से सजाया और उन्हें डी0एम0 श्री अवनीश राय को प्रस्तुत किया ताकि वे इन्हें सैनिकों तक पहुंचा सकें। इसके साथ ही, बच्चों ने अपने भाई-बहनों और एक-दूसरे को भी राखियां बांध कर त्योहार की खुशियों का आदान-प्रदान किया।


इस अवसर पर स्कूल की अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता ने सभी उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस पर्व की सांस्कृतिक एवं सामाजिक महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह त्यौहार प्रेम, बंधन और सुरक्षा का प्रतीक है। स्कूल के निदेशक ज्योति मेहंदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान व श्वेता मेहंदीरत्ता, प्रधानाचार्य संजीव सिंह राठौर, उपप्रधानाचार्य परशुराम मिश्रा और अन्य शिक्षकों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया और सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं।


यह कार्यक्रम न केवल त्योहार की खुशी का प्रतीक था, बल्कि बच्चों में प्रेम, सम्मान और देशभक्ति की भावना भी जागृत करने का एक सशक्त माध्यम रहा। विद्यालय का यह आयोजन बच्चों की रचनात्मकता और सामाजिक जागरूकता को भी प्रोत्साहित करने वाला रहा।


Post a Comment

Previous Post Next Post