मंत्री जी बदायू में किसानों की खाद संकट से बढ़ी चिंता....? क्योंकि डीएपी और यूरिया की मांग पूरी न होने से हो रही फसल प्रभावित : आदित्य यादव सांसद बदायूं...

 UP समाचार न्यूज /रिपोर्ट आकाश सक्सेना /खबर बदायूं /लखनऊ उत्तर प्रदेश 


वहीं यारा फर्टिलाइजर कंपनी से यूरिया की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मंत्री से कार्रवाई की अपील  

रिपोर्ट आकाश सक्सेना बदायूं ✍️✍️

बदायूं। 27 अक्टूबर 2023 — सांसद आदित्य यादव नें अपने संसदीय क्षेत्र बदायू में किसानों को डीएपी और यूरिया खाद की अनुपलब्धता को लेकर चिंता व्यक्त की है। किसानों का कहना है कि आवश्यकता के अनुरूप खाद न मिलने के कारण उनकी फसलें प्रभावित हो रही हैं।  

Advertisment..


कृषि, कृषि शिक्षा और अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही को लिखे अपने पत्र में सांसद आदित्य यादव ने कहा कि जिले में धान और गन्ना किसानों को खाद की सबसे अधिक आवश्यकता है, लेकिन बाजार में पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो पा रही है। उन्होंने बताया कि सहकारी समितियों से भी खाद की पर्याप्त मात्रा नहीं मिल पा रही है, जिससे बाजार में दुकानदारों का फायदा हो रहा है।  


विशेष चिंता की बात यह है कि बदायू के गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र में स्थित यारा फर्टिलाइजर कंपनी, जो पहले टाटा खाद यूरिया के नाम से जानी जाती थी, यूरिया का उत्पादन कर रही है, लेकिन इसकी उत्पादित यूरिया अन्यत्र भेजी जा रही है। इससे यहाँ के किसानों को यूरिया की कमी हो रही है, जिससे फसल पर असर पड़ रहा है।  


सांसद आदित्य यादव ने मांग की है कि कंपनी को बदायू में यूरिया उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए जाएं और खाद की मांग के अनुरूप आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।  


कृषकों और किसानों के प्रतिनिधियों ने भी सरकार और संबंधित कंपनी से शीघ्र कार्यवाही की उम्मीद जताई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post