UP समाचार न्यूज /रिपोर्ट आकाश सक्सेना /खबर बदायूं यूपी
रिटायर्ड बाबू अशरफ सरकारी आवास पर सरकारी दस्तावेज़ सेवा पुस्तिका खरीद अन्य को आवास पर रखकर करते हैं कार्य वीडियो वायरल.... देखें
सार :
बदायूं महिला अस्पताल में सेवानिवृत्त कर्मचारी की अनाधिकृत गतिविधियों का खुलासा, दस्तावेजों का दुरुपयोग का आरोप अस्पताल प्रांगण में बने सरकारी आवास में रहना उच्च अधिकारीयों क़ी नहीं पड़ती इस ओर नजर सब के सब अनजान, शिकायत कर्ता क़ी उक्त बाबू के खिलाफ जांच कर कार्रवाई क़ी मांग...
रिपोर्ट आकाश सक्सेना बदायूं ✍️✍️
बदायूं। बदायूं के जिला महिला चिकित्सालय में एक गंभीर मामला प्रकाश में आया है, जिसमें कहा गया है कि एक सेवानिवृत्त कर्मचारी, अशरफ नामक व्यक्ति, अब भी विभाग के सरकारी कार्यों में संलिप्त हैं, जबकि उन्होंने अपनी सेवानिवृत्ति प्राप्त कर ली है। शिकायतकर्ता आकाश सक्सेना, जो कि एक स्थानीय पत्रकार हैं और बदायूं निवासी हैं, ने मुख्य मंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
![]() |
| Advertisment.. |
शिकायत के अनुसार, अशरफ बाबू ने सेवानिवृत्त होने के बाद भी अस्पताल में बने सरकारी आवास में अपने परिवार के साथ रहना जारी रखा है। इस आवास में ही वह विभाग के विभिन्न महत्वपूर्ण दस्तावेज और पत्रावलियां रख रहे हैं, जिनमें कर्मचारी से संबंधित लेखा-जोखा, सेवा पुस्तिका, व्यक्तिगत पत्रावलियां, और सरकारी आवश्यक दस्तावेज शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, अस्पताल में होने वाली सरकारी खरीद, जैसे दवाइयों और अन्य वस्तुओं की संबंधित पत्रावलियां भी उनके पास ही रहती हैं, जो कि शासन के नियमों के विरुद्ध माना जा रहा है।
![]() |
| Advertisment.. |
यह भी बताया जा रहा है कि अशरफ बाबू अवैध रूप से विभाग के कार्यों में संलिप्त होकर सरकारी दस्तावेजों का दुरुपयोग कर सकते हैं। शिकायतकर्ता का यह भी आरोप है कि यह सब विभागीय जानकारी मे उच्च अधिकारीयों के मौखिक आदेश अनुमति के बाद किया जा रहा है, जो विभागीय नियमों का उल्लंघन है। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि इस मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए जांच कराई जाए और कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
![]() |
| Advertisment.. |
यह मामला विभागीय नियमों का उल्लंघन और सरकारी दस्तावेजों की गोपनीयता के लिहाज से अत्यंत संवेदनशील है। प्रशासन से अपेक्षा की गई है कि इस शिकायत को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्रवाई की जाएगी ताकि सरकारी कार्यप्रणाली की पारदर्शिता और सुरक्षा बनी रहे।
फिलहाल रिटायर्ड अशरफ बाबू अभी भी सरकारी अस्पताल में बने आवास में ऱह रहे हैं और पूर्व क़ी भांति कार्य कर रहे हैं जिसका वीडियो फोटो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
(वर्जन )क्या कहना है सी.एम.एस का)
बदायूं महिला अस्पताल क़ी नवागत मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सी एम एस) डॉ शोभा अग्रवाल का इस पूरे मामले में कहना है कि उन्होंने अभी जल्द में अगस्त माह में सी.एम.एस पद का चार्ज लिया है, शिकायत संबंधित मामला मेरे संज्ञान में आया है जांच कर आवश्यक कार्रवाई क़ी जाएगी।
शोभा अग्रवाल : सीएमएस महिला अस्पताल बदायूं।



