UP समाचार न्यूज /रिपोर्ट आकाश सक्सेना /खबर बदायूं यूपी..
सार....
बदायूं जिला पंचायत में सदस्यों नें लगाएं जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उनके पति पूर्व एम एलसी के खिलाफ नारे एवं कार्य में मनमानी करने का लगाया आरोप, वहीं AMA एवं इंजिनियर भी पर भी लगे आरोप
बदायूं। जिला पंचायत कार्यालय परिसर में मंगलवार को कई सदस्य जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव एवं उनके पति पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव के खिलाफ धरने पर बैठ गए। उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष और उनके पति के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए एवं साथ ही अध्यक्ष अध्यक्ष पति पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए । सदस्यों ने कहा कि जिला पंचायत में ठेकों और विकास कार्यों में नियम विरुद्ध तरीके से काम किया जा रहा है।
जिला पंचायत एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मोर सिंह लोधी ने कहा कि अध्यक्ष वर्षा यादव के पति जितेंद्र यादव कार्यों में हस्तक्षेप कर रहे हैं एवं इनके साथ जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी दिनेश सिंह एवं इंजिनियर पवन गोयल भी मनमानी कर रहे हैं टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता का अभाव है एवं जिला पंचायत में व्यापक भ्रस्टाचार है, उन्होंने बताया कि इस मुद्दे को कई बार बैठक में उठाया गया, लेकिन हर बार अनसुना कर दिया गया। आरोप लगाया कि कार्य आवंटन और बजट खर्च में मनमानी की जा रही है। जनता के पैसे का सही उपयोग नहीं किया जा रहा। कहा कि विकास कार्य जनता के हित में होने चाहिए, लेकिन यहां व्यक्तिगत फायदे के लिए योजनाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है।
धरने में शामिल अन्य सदस्यों ने भी एक स्वर में कहा कि जिला पंचायत के ठेकों में पारदर्शिता नहीं है। पात्रता मानकों की अनदेखी की जा रही है। नाराज सदस्यों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही पारदर्शी व्यवस्था लागू नहीं की गई तो आंदोलन करेंगे।
आपको बता दें कि जिला पंचायत में आये दिन कोई न कोई बबाल होता रहता है कभी ठेके को लेकर कभी ठेकदारों के बकाया पेमेंट को लेकर कभी भ्रस्टाचार को लेकर धरना प्रदर्शन होता है तो कभी मुर्दाबाद के नारे लगते हैं। बीते कुछ दिनों पूर्व एक वीडियो वायरल हुआ जहां जिला पंचायत प्रांगण मुख्यालय में बन रहे वित्तीय परामर्श दाता के नए कार्यालय में लगने वाली घटिया सामग्री का वीडियो वायरल हुआ जिसमें ठेके पर कार्य करने वाली फर्म के खिलाफ कोई अधिकारी कर्मचारी या जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा किसी नें भी उक्त फर्म ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई अमल में नहीं लाये।
वहीं एक वीडियो और वायरल हुआ जहां नवागत इंजिनियर पवन गोयल के जिला पंचायत आवासीय कॉलोनी बदायूं में इंजिनियर पवन गोयल को सूत्रों अनुसार आबंटित हुए आवास में भी बिना किसी टेंडर या एस्टीमेट के लाखों रूपये के खर्च से निर्माण एवं मरम्मत का बीते महीने जुलाई में करा दिया गया एवं कार्य चोरी चुपके तरीके से करा दिया गया जहां वायरल वीडियो के संबंध में अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गईं है।
विश्वनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ कि बदायूं जिला पंचायत में कार्यरत कुछ एक भ्रष्टाचारी कर्मचारी एवं अधिकारी फैक्ट्री इत्यादि के मानचित्र में अवैध वसूली रिश्वत वसूलने से लेकर जिला पंचायत द्वारा कराएं जाने वाले निर्माण कार्यों में किसी दूसरे के नाम पर फर्म रजिस्टर कराकर उस फर्म में साझेदारी करने उपरांत भी गुप चुप तरीके से ठेकेदारी में भी अपना दांव आजमाते हैं।
