"बदायूं : इधर विजिलेंस टीम ने मेडिकल से गिरफ्तार किया रिश्वखोर क्लर्क उधर CMO कार्यालय मे दूसरे दिन पसरा रहा सन्नाटा "

 UP समाचार न्यूज / रिपोर्ट आकाश सक्सेना / खबर बदायूं 


  सार...

"बदायूं : इधर विजिलेंस टीम ने मेडिकल से गिरफ्तार किया रिश्वखोर क्लर्क उधर CMO कार्यालय मे दूसरे दिन पसरा रहा सन्नाटा "विजिलेंस टीम की कार्रवाई से विभाग में हड़कंप.... 

संवाददाता आकाश सक्सेना ✍️✍️

बदायूं। बरेली से आई सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस)टीम ने बदायूं के सीएमओ ऑफिस में तैनात डाक रूम सहायक(DRA) बाबू सुनील सक्सेना को 17 हजार ₹ की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। उसकी गिरफ्तारी से विभाग के बाबुओं में हड़कंप मचा हुआ है। विजिलेंस टीम उसे अपने साथ बदायूं के सिविल लाइन थाने ले गई यहां आमद कराई, जिसके बाद विजिलेंस टीम के एसपी अरविंद कुमार ने आरोपी सुनील कुमार सक्सेना को अपने साथ बरेली ले गए यहां उन्होंने (FIR ) प्राथमिकी दर्ज कराकर आरोपी कर्मचारी सुनील को जेल भेज दिया है। 

 जानिए क्या है पूरा मामला...

बदायूं जिले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगत में अंशु नाम की एक कर्मचारी एएनएम के पद पर तैनात है। अंशु को मृतक आश्रित कोटे से नौकरी मिली है। उसका पांच महीने का वेतन रुका हुआ था। वेतन जारी करने के लिए सीएमओ कार्यालय में तैनात लिपिक सुनील सक्सेना ने 17 हजार रुपये पीड़ित अंशु से मांगे थे। जिसकी शिकायत पीड़ित अंशु नें बरेली विजिलेंस विभाग में कर दी। आपको बता दें आरोपी रिश्वत खोर कर्मचारी सुनील सक्सेना का मूल पद डार्क रूम सहायक का है  और इनकी तैनाती जिले के ब्लॉक कादरचौक स्थित सीएचसी में है।

विज्ञापन...

एवं फिलहाल सुनील वर्तमान में मुख्यालय पर सीएमओ कार्यालय में संबद्ध है और लिपिक का काम कर रहा है। उसने एएनएम अंशु से वेतन जारी करने के लिए घूस मांगी तो उन्होंने इसकी शिकायत विजिलेंस टीम बरेली से कर दी। शिकायत मिलने पर विजिलेंस ने रिश्वत खोर कर्मचारी सुनील को विजिलेंस टीम नें ट्रैक किया। 

विज्ञापन...

इधर सुनील बाबू नें पीड़ित अंशु से रिश्वत के रूपये लेने के लिए सुनील बुधवार को शिकायतकर्ता के घर के सामने डीएम रोड स्थित कमला मेडिकल स्टोर पर बुलाने के बाद पहुंच गया, जहां विजिलेंस टीम पहले से ही वहां पहुंच गई। जैसे ही एएनएम ने 17 हजार ₹ सुनील सक्सेना को दिए, विजिलेंस टीम ने रिश्वत खोर सुनील को रंगे हाथों पकड़ लिया। उसे पकड़कर नगर स्थित सिविल लाइंस थाने में उसकी आमद कराई। उसके बाद विजिलेंस टीम सुनील को अपने साथ बरेली ले गए।

विज्ञापन...

रिश्वतखोरों के खिलाफ विजिलेंस की होगी कार्रवाई...

विजिलेंस एसपी अरविंद कुमार ने कहा है अगर कोई भी सरकारी कर्मचारी चाहे वह राजपत्रित हो या अराजपत्रित हो अगर रिश्वत मांगे तो उसके खिलाफ जबरजस्त एक्शन लिया जाएगा। अगर कोई भी सरकारी कर्मचारी काम के एवज में रुपए मांगता है,तो इस हेल्पलाइन नंबर 9454401866 पर तत्काल शिकायत करे।

Post a Comment

Previous Post Next Post