पीलीभीत मेडिकल कॉलेज में नवजात को चढ़ाया एक्सपायर ग्लूकोज ! नवजात की हुई मौत

 UP समाचार न्यूज़ // खबर पीलीभीत यूपी // दीप कुमार 



पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत स्थित मेडिकल कॉलेज में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां एक नवजात शिशु को एक्सपायर ग्लूकोज की बोतल चढ़ा दी गई। इस घटना में नवजात की मौत हो गई है। यह घटना पीलीभीत मेडिकल कॉलेज की लापरवाही को उजागर करती है।




मामले में सीएमओ ने दो डॉक्टरों का पैनल गठित किया है, जो आरोपों की जांच करेगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद लापरवाहों पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, मामले के तूल पकड़ने के बाद पीलीभीत मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने दो स्टाफ नर्स को निलंबित कर दिया है।




यह घटना पीलीभीत मेडिकल कॉलेज की लापरवाही को उजागर करती है और यह सवाल उठाती है कि क्या हमारे अस्पतालों में मरीजों की सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है।


Advertisment...



























Advertisment..



Post a Comment

Previous Post Next Post