बदायूं अवैध शराब की दुकान हो रही संचालित विरोध कर महिलाओ ने काटा हंगामा लगाया जाम SSP से शिकायत

 

बदायूं के गांव सुजानपुर में अवैध रूप से बिक रही शराब :  स्रोत 


बदायूं। सदर तहसील क्षेत्र के गांव सुभानपुर की रहने वाली महिलाओं ने बदायूं एसएसपी डॉ ब्रजेश सिंह से गांव में अवैध रूप से बिक रही शराब के संबंध में शिकायत की थी। 


वहीं आपको बता दें कि बताया गया था कि संबंधित शराब की दुकान का लाइसेंस भी मझिया गांव का है एवं वहीं गांव सुभानपुर चौराहे पर शराब की दुकान धड़ल्ले से चल रही है।


इधर अनेकों दफा शिकायत करने के बाद भी संबंधित के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई । अब जहां महिलाएं बीते शुक्रवार को शराब की दुकान के बाहर पहुंचीं गईं और जोरदार हंगामा करते हुए वहां जाम लगा दिया।


दुकान बंद कराने से संबंधित संबंधी महिलाओ ने यहां नारेबाजी भी की आपको बता दें कि इस मौके पर वहां महिलाओ में प्रेमवती, वीरवती, सोनवती,शीला,विनीता प्रियंका रानी,आदि अनेक महिलाएं इस दौरान वहां मौजूद रहीं । 


वहीं इस दौरान अपराध निरीक्षक से वार्ता में पता लगा कि उन्होंने महिलाओं को समझा बुझाकर जाम खुलवा दिया। एवं वहीं पूरे मामले की बदायूं के संबंधित क्षेत्रीय आबकारी अधिकारी एवं विभाग द्वारा जांच की ज़ा रही रही है।

Advertisements...



Post a Comment

Previous Post Next Post