बदायूं। सोमवार को जिले भर में जुलुस ए मोहम्मदी का आगाज हुआ वहीं नगर से लेकर जिले भर में जुलुस ए मोहम्मदी का जोरदार तरीके से इस्तकबाल किया गया, वहीं इस दौरान जुलुस में पहुंचे जायरीनो को लंगर भी करवाया गया।
नगर में शाह विलायत गेट पर बारह रविउल अव्वल के मौके पर युवा व्यक्ति नोमान खान उर्फ़ नीशू ने यहां जायरीन लोगों को अपने मित्रों के साथ जलपान व लंगर की उचित व्यवस्था की।
वहीं इसी क्रम में बदायूं सांसद आदित्य यादव व पूर्व मंत्री आबिद रजा ने जुलुस ए मोहम्मदी का स्वागत किया एवं जिला ए काजी अतीक मियां का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
पूर्व मंत्री आबिद रजा ने कहा कि यह सूफी संतों की नगरी है। यहाँ सभी जाति धर्मों के त्यौहार सदभाव के माहौल में होते रहे है और होते रहेंगे। हम औऱ पालिका अध्यक्ष फात्मा रजा इस गंगा जमुनी तहजीब को हमेशा आगे बढ़ाते रहे है। फात्मा रजा के चेयरमैन बनने के बाद हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी धर्मों के धार्मिक जुलूसों में सड़क पर कार्पेट मेटिंग बिछाने की परंपरा डाली वह कायम है, इस पहल से जनता बहुत खुश है।
वहीं शाम को पूर्व मंत्री आबिद रजा के जन्मदिन की ख़ुशी में नोमान खान नीशू ने केक काटकर जन्मदिन की बधाई दीं एवं अपने मित्रों के साथ केक काटकर खुशियाँ बांटी।
Tags
Culture Programe