अब राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC ) पोर्टल पर कराना होगा MBBS डॉक्टरों को पंजीकरण..

अब सभी डॉक्टरों की जारी होगी एक यूनिक आईडी : NMC 


नई दिल्ली। देश में एक नया बदलाव स्वास्थ सेवााओं को देने वाले डॉक्टरों के लिए और हुआ है जी हां अब हर डॉक्टर की एक यूनिक आईडी होगी, जिससे पता चल सकेगा कि देश में कितने पंजीकृत डॉक्टर हैं और वह कौन-सी डिग्री रखते हैं। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने हाल में लॉन्च पोर्टल पर मेडिकल प्रैक्टिस के पात्र सभी एमबीबीएस डॉक्टरों के पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। भारतीय चिकित्सा रजिस्टर (आईएमआर) पर पंजीकृत सभी एमबीबीएस डॉक्टरों को राष्ट्रीय चिकित्सा रजिस्टर (एनएमआर) पर फिर पंजीकरण कराना होगा।

एनएमसी के सचिव डॉक्टर बी श्रीनिवास ने बताया, पंजीकरण के लिए डॉक्टरों को आधार आईडी, डिग्री और प्रैक्टिस के लिए मिले सर्टिफिकेट के साथ पोर्टल पर आवेदन देना होगा। पोर्टल से देश के सभी मेडिकल कॉलेज, संस्थान और राज्य चिकित्सा परिषदें भी जुड़ी होंगी और उनके सत्यापन के बाद एनएमसी डॉक्टरों को यूनिक आईडी जारी करेगा जो डॉक्टरों को करवाना अनिवार्य है पंजीकरण शुरू हो गए हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post