अमरोहा समाचार : पत्नी-बच्चों के सामने जज के पेशकार की पीट पीट कर निर्मम हत्या, दो आरोपी हिरासत में...

UP समाचार न्यूज /रिपोर्ट नितिन श्रीवास्तव एवं आकाश सक्सेना /खबर अमरोहा यूपी...


संक्षेप...

अमरोहा में मामूली हादसा बना मौत का कारण सिविल जज के पेशकार राशिद हुसैन की सरेराह पीट-पीटकर हत्या कर दी गई,पत्नी-बच्चों के सामने हुआ हादसा मामले में 2 आरोपी हिरासत में...


यूपी समाचार न्यूज अमरोहा। बंबूगढ़-जोया बाईपास पर रविवार दोपहर एक मामूली सड़क हादसा खौफनाक वारदात में बदल गया। कार और बाइक की टक्कर के बाद हुए विवाद में जज के पेशकार की पत्नी और बच्चों के सामने सरेराह पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई।


गलत दिशा से ओवरटेक बना विवाद की जड़...

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नल निवासी राशिद हुसैन अमरोहा जिला न्यायालय में सिविल जज (जूनियर डिवीजन) की अदालत में पेशकार थे। रविवार दोपहर करीब दो बजे वह पत्नी रुखसार, भतीजे सलमान और तीन बच्चों के साथ कार से मुरादाबाद जिले के गांव पट्टी जा रहे थे।

पुलिस के मुताबिक, बंबूगढ़-जोया बाईपास पर नहर की पुलिया के पास पीछे से गलत दिशा में ओवरटेक कर रही बाइक कार से टकरा गई। इस पर बाइक सवार युवकों से कहासुनी और झड़प हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया, जिसके बाद राशिद हुसैन कार लेकर आगे बढ़ गए।


पीछा कर संभल चौराहे पर घेरकर हमला...

विवाद के बाद बाइक सवार युवकों ने अपने परिजनों और साथियों को फोन कर बुला लिया और कार का पीछा किया। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के संभल चौराहे पर पहुंचते ही आरोपियों ने कार को घेर लिया। राशिद हुसैन को कार से उतारकर बीच सड़क बेरहमी से पीटा गया। पत्नी और बच्चों के रोने-गिड़गिड़ाने के बावजूद हमलावर नहीं रुके। भीड़ जुटने पर आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए।


अस्पताल में मृत घोषित, दो आरोपी हिरासत में...

स्थानीय लोगों ने गंभीर हालत में राशिद हुसैन को निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भतीजे की तहरीर पर चार नामजद समेत कुछ अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

सीओ सिटी अभिषेक यादव ने बताया कि दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post