UP समाचार न्यूज़ /रिपोर्ट वीरेश पाठक /खबर अंबाला हरियाणा
संक्षेप..
अंबाला के बिल्लू की मुर्रा भैंस का जलवा, 29.650 किलो दूध देकर बुलेट जीती,एक साल में तीसरा बड़ा इनाम, बिल्लू की मुर्रा बनी पशुपालकों की प्रेरणा
यूपी समाचार न्यूज अंबाला। हरियाणा के अंबाला जिले के साहा क्षेत्र में रहने वाले बिल्लू की मुर्रा नस्ल की भैंस इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। अपनी बेहतरीन दुग्ध क्षमता के चलते यह भैंस न सिर्फ पशुपालकों के बीच चर्चा का विषय है, बल्कि सोशल मीडिया और यूट्यूब पर भी इसकी खासी लोकप्रियता देखी जा रही है। बिल्लू और उनकी भैंस की वीडियो लाखों लोगों तक पहुंच रही हैं, जिससे उनकी पहचान राज्य से बाहर तक बन चुकी है।
हाल ही में कुरुक्षेत्र में आयोजित दुग्ध प्रतियोगिता में बिल्लू की मुर्रा भैंस ने 29.650 किलोग्राम दूध देकर पहला स्थान हासिल किया। इस शानदार प्रदर्शन के चलते भैंस को इनाम में बुलेट मोटरसाइकिल दी गई। आयोजकों और विशेषज्ञों के अनुसार, इतनी अधिक मात्रा में दूध देना मुर्रा नस्ल की उत्कृष्टता को दर्शाता है और यह अन्य पशुपालकों के लिए भी प्रेरणा है।
गौरतलब है कि यह मुर्रा भैंस इससे पहले भी दो बड़ी प्रतियोगिताओं में पुरस्कार जीत चुकी है। एक प्रतियोगिता में इसने ट्रैक्टर जीता था, जबकि दूसरी में दो लाख रुपये का नकद इनाम अपने नाम किया था। इस तरह एक ही साल में यह भैंस तीन बड़े पुरस्कार जीतकर रिकॉर्ड बना चुकी है। बिल्लू का कहना है कि सही देखभाल, संतुलित आहार और नियमित मेहनत से पशुपालन में भी बड़ी सफलता हासिल की जा सकती है।
