बदायूं समाचार : एचपी फेयरवेल 2026 एक मिनट में साड़ी पहनने का करतब बना आकर्षण, देव रस्तोगी मिस्टर तो समनबी मिस फेयर वेल

UP समाचार न्यूज़ /रिपोर्ट आकाश सक्सेना /खबर बदायूं यूपी..


संक्षेप..

एचपी इंटरनेशनल स्कूल में ‘प्रतिबिंब 2026’ फेयरवेल, भावनाओं और रंगारंग प्रस्तुतियों का संगम,एक मिनट में साड़ी पहनने का करतब बना आकर्षण, देव रस्तोगी मिस्टर व समनबी मिस फेयरवेल

Advertisment


यूपी समाचार न्यूज बदायूं। एचपी इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 12 के विद्यार्थियों के सम्मान में आयोजित फेयरवेल पार्टी ‘प्रतिबिंब 2026’ यादगार पलों का महापर्व बन गई। कक्षा 11 के छात्रों ने सीनियर विद्यार्थियों का टीका लगाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। इसके बाद मां सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों की उपस्थिति ने आयोजन को गरिमा प्रदान की।

Advertisment


रंगारंग प्रस्तुतियों ने पूरे कार्यक्रम में उत्साह भर दिया। नृत्य, टंग ट्विस्टर, रैंप वॉक और टैलेंट शो ने दर्शकों को बांधे रखा। सबसे अधिक तालियां तब गूंजीं, जब कक्षा 12 के छात्रों ने एक मिनट से भी कम समय में साड़ी पहनने का अनोखा करतब दिखाया। वहीं, एक भावुक प्रस्तुति में छात्र-छात्राओं ने बच्चे के स्कूल प्रवेश से शिक्षा पूर्ण होने तक की यात्रा को मंच पर जीवंत किया, जिसने सभी को भावविभोर कर दिया।

Advertisment


ऑनलाइन सर्वे के आधार पर विभिन्न टाइटल घोषित किए गए। मोस्ट फेवरेट सीनियर सुधांशु, मोस्ट स्टूडियस पलक मिश्रा, मोस्ट चार्मिंग ताइवानूर और मोस्ट क्रिएटिव श्रद्धा पटेल चुनी गईं। रैंप वॉक, टैलेंट और सवाल-जवाब के आधार पर मिस फेयरवेल समनबी और मिस्टर फेयरवेल देव रस्तोगी बने। विद्यालय प्रबंधन ने सभी सीनियर छात्रों को स्मृति-चिह्न भेंट किए।


Advertisment


समापन अवसर पर प्रबंधन और प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को लक्ष्य पर केंद्रित रहकर निरंतर मेहनत करने और जीवन में अच्छे इंसान बनकर पहचान बनाने का संदेश दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post