UP समाचार न्यूज़ /रिपोर्ट आकाश सक्सेना /खबर बदायूं यूपी...
संक्षेप..
बदायूं मे लो.नि.वि. प्रान्तीय खण्ड में अफसर–कर्मचारी के बीच टकराव की स्थिति आ गई है जहां 19 जनवरी को एक दिवसीय आंदोलन रूपी धरना तय माना जा रहा है,जहां लो.नि.वि. प्रान्तीय खण्ड में अफसरों पर अभद्रता के आरोप भी लगे हैं अब कर्मचारियों का गुस्सा फूटा है जहां आरोप है कि जातिसूचक भाषा,एवं ग्रीवांस बैठक मे समस्याओं के निस्तारण न होने से अभियन्ता भी भड़के हैं अब प्रान्तीय खण्ड कार्यालय पर प्रदर्शन होगा...
यूपी समाचार न्यूज़ बदायूं। लोक निर्माण विभाग (लो.नि.वि.) के प्रान्तीय खण्ड कार्यालय में अफसरों के व्यवहार को लेकर कर्मचारियों और अभियन्ताओं में गहरा रोष है। संघ के पदाधिकारियों ने सहायक अभियन्ता पर कर्मचारियों के साथ अभद्र, अमानवीय और जातिसूचक भाषा के प्रयोग के गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले को लेकर 19 जनवरी को प्रान्तीय खण्ड कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का ऐलान किया गया है।
संघ के अनुसार सहायक अभियन्ता द्वारा संघ के उपाध्यक्ष एवं खण्डीय अमीन से दूरभाष पर गाली-गलौच करते हुए अपमानित किया गया। आरोप है कि बातचीत के दौरान अभ्रद भाषा के साथ जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया गया, जिससे कर्मचारियों की भावनाएं आहत हुई हैं। इसके अलावा वर्क एजेन्ट, बेलदार और मेट को सरकारी दायित्वों के इतर निजी आवास पर बुलाकर घरेलू कार्य कराने और अपमानित करने की शिकायतें भी सामने आई हैं।
उधर, डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने अधिशासी अभियन्ता की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए हैं। संघ का कहना है कि 3 दिसंबर 2025 को अधिशासी अभियन्ता के साथ हुई ग्रीवांस बैठक मे वार्ता के बावजूद आज तक समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया। बार-बार अनुरोध के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई न होने से कार्यालय का माहौल लगातार बिगड़ रहा है। अवर अभियन्ताओं को कक्ष और सरकारी आवास में बुलाकर अनावश्यक गाली-गलौच और मानसिक उत्पीड़न किए जाने के आरोप भी लगाए गए हैं।
संघ पदाधिकारियों के मुताबिक गुणवत्ता सुधार से जुड़े सुझावों को भी नजरअंदाज किया जा रहा है, जिससे शासकीय कार्य प्रभावित हो रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि इस तरह के व्यवहार के कारण फील्ड में काम करना मुश्किल होता जा रहा है। पीडब्ल्यूडी नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ ने भी अपने सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार और जातिसूचक भाषा के प्रयोग की शिकायतें दर्ज कराई हैं।
इन सभी मुद्दों को लेकर प्रान्तीय खण्ड, निर्माण खण्ड और निर्माण खण्ड-2 की खण्डीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद सर्वसम्मति से 19 जनवरी को सुबह 11 बजे से प्रान्तीय खण्ड परिसर में धरना देने का निर्णय लिया गया है। शाम को व्यापक बैठक कर आगे की रणनीति घोषित की जाएगी। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि समस्याओं का सम्मानजनक समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
